Wednesday, November 10, 2021
Homeखेलसैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021/22: इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई...

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2021/22: इन टीमों ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह


Image Source : GETTY IMAGES
Syed Mushtaq Ali Trophy 2021/22 9th November Highlights Points Table Schedule and Results Quarter Final

कप्तान विजय शंकर और नारायण जगदीशन के अर्धशतकों की मदद से तमिलनाडु ने मंगलवार को यहां पंजाब को 17 गेंद शेष रहते हुए सात विकेट से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के एलीट ग्रुप ए से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 

पंजाब ने तमिलनाडु के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उसकी टीम गुरकीरत सिंह मान के नाबाद 43 और शुभमन गिल के 34 रन के बावजूद छह विकेट पर 145 रन ही बना पायी। तमिलनाडु की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। उसका स्कोर एक समय दो विकेट पर 31 रन था लेकिन जगदीशन (47 गेंदों पर 67 रन) और विजय शंकर (40 गेंदों पर नाबाद 59 रन) के बीच तीसरे विकेट के लिये 105 रन की साझेदारी से तमिलनाडु ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 148 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

महाराष्ट्र बनाम गोवा 

ग्रुप ए के ही एक अन्य मैच में महाराष्ट्र ने गोवा पर 73 रन से बड़ी जीत दर्ज की। यह महाराष्ट्र की भी तमिलनाडु की तरह चौथी जीत थी। इन दोनों टीमों के समान 16 अंक रहे लेकिन आपस में खेले गये मैच में तमिलनाडु ने महाराष्ट्र को 12 रन से हराया था जिससे वह क्वार्टर फाइनल में पहुंच गया। महाराष्ट्र प्री क्वार्टर फाइनल में प्लेट ग्रुप से शीर्ष पर रहे विदर्भ से भिड़ेगा। 

महाराष्ट्र ने एक अन्य मैच में यश नाहर के शतक (68 गेंदों पर नाबाद 103 रन, छह चौके, पांच छक्के) तथा कप्तान रुतुराज गायकवाड़ (34 गेंदों पर 44 रन) के साथ उनकी पहले विकेट के लिये 104 रन की साझेदारी से तीन विकेट पर 177 रन बनाये और फिर गोवा को 18.1 ओवर में 104 रन पर आउट कर दिया। महाराष्ट्र के लिये सत्यजीत बाचव ने तीन विकेट लिये। ग्रुप ए के एक अन्य मैच में पांडिचेरी ने ओडिशा को छह विकेट से हराया। ओडिशा ने सात विकेट पर 132 रन बनाये। पांडिचेरी ने पारस डोगरा के नाबाद 54 रन की मदद से 19 ओवर में चार विकेट पर 136 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

राजस्थान बनाम हरियाणा

दीपक हुड्डा के अर्धशतक और मोहित जैन तथा कमलेश नागरकोटी की उम्दा गेंदबाजी से राजस्थान ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप सी में मंगलवार को यहां हरियाणा को 30 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत के साथ शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। राजस्थान ने पांचवें दौर के मुकाबले में हुड्डा (75) के अर्धशतक और महिपाल लोमरोर (46) के साथ उनकी तीसरे विकेट की 87 रन की साझेदारी की बदौलत चार रन पर दो विकेट गंवाने के बावजूद छह विकेट पर 155 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। हुड्डा ने 47 गेंद का सामना करते हुए पांच चौके और चार छक्के मारे। हरियाणा की टीम इसके जवाब में मोहित (14 रन पर चार विकेट) और नागरकोटी (25 रन पर तीन विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने 19.1 ओवर में 125 रन पर ढेर हो गई। शुभम शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 17 रन देकर एक विकेट चटकाया। हरियाणा की ओर से सलामी बल्लेबाज चैतन्य बिश्नोई ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। उनके अलावा शिवम चौहान (20) ही 20 रन के आंकड़े को छू पाए।

झारखंड बनाम जम्मू-कश्मीर

ग्रुप के दो अन्य मैचों में झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को पांच विकेट जबकि हिमाचल प्रदेश ने आंध्र प्रदेश को 30 रन से हराया। झारखंड ने जम्मू-कश्मीर को छह विकेट पर 156 रन पर रोकने के बाद विराट सिंह (40), इशांक जग्गी (30) और कौशल सिंह (30) की पारियों की मदद से 19.2 ओवर में पांच विकेट पर 157 रन बनाकर जीत दर्ज की। 

हिमाचल प्रदेश बनाम आंध्र प्रदेश

हिमाचल प्रदेश ने सात विकेट पर 148 रन बनाने के बाद आंध्र प्रदेश को 118 रन पर समेटकर जीत दर्ज की। हिमाचल की ओर से पंकज जायसवाल ने 18 रन देकर पांच जबकि कप्तान रिषी धवन ने 16 रन देकर तीन विकेट चटकाए। राजस्थान के 20 अंक रहे। हिमाचल ने 12 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना 16 नवंबर को केरल से होगा। 

गुजरात बनाम बिहार

 तेजस पटेल की धारदार गेंदबाजी के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज हेत पटेल की जुझारू पारी से गुजरात ने सैयद मुश्ताक अली ग्रुप डी मैच में मंगलवार को यहां बिहार को पांच विकेट से हराकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। तेजस (27 रन पर तीन विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी के सामने बिहार की टीम मंगल महरोर (नाबाद 64) के अर्धशतक के बावजूद छह विकेट पर 118 रन ही बना सकी। अर्जन नागवासवाला ने किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 19 जबकि हार्दिक पटेल ने तीन ओवर में नौ रन देकर एक-एक विकेट चटकाया। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए हेत की 52 गेंद में पांच चौकों की मदद से नाबाद 45 रन की पारी से 19.1 ओवर में पांच विकेट पर 121 रन बनाकर जीत दर्ज की। उर्विल पटेल ने 33 जबकि पीयूष चावला ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। चावला और हेत ने उस समय छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी की जब टीम 61 रन तक पांच विकेट गंवाकर संकट में थी। गुजरात ने पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 16 अंक के साथ शीर्ष स्थान हासिल किया। 

केरल बनाम मध्यप्रदेश

केरल ने मध्यप्रदेश को आठ विकेट के बड़े अंतर से हराया और ग्रुप से प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रही जहां उसका सामना 16 नवंबर को हिमाचल प्रदेश से होगा। केरल और मध्य प्रदेश दोनों के समान 12 अंक थे लेकिन आज के मुकाबले में जीत की बदौलत केरल ने नॉकआउट के लिए क्वालीफाई किया जबकि मध्य प्रदेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। मध्य प्रदेश ने रजत पाटीदार की 77 रन की पारी की बदौलत पांच विकेट पर 171 रन बनाए। इसके जवाब में केरल ने सचिन बेबी (नाबाद 51) और कप्तान संजू सैमसन (नाबाद 56) के अर्धशतकों और दोनों के बीच तीसरे विकेट की 110 रन की अटूट साझेदारी से 18 ओवर में दो विकेट पर 172 रन बनाकर जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में रेलवे ने कप्तान मृणाल देवधर (51) के अर्धशतक की बदौलत छह विकेट पर 165 रन बनाने के बाद असम को छह विकेट पर 117 रन के स्कोर पर रोककर 48 रन से जीत दर्ज की।

सौराष्ट्र बनाम दिल्ली

अनुभवी बल्लेबाज शेल्डन जैकसन की बड़ी अर्धशतकीय पारी से सौराष्ट्र ने मंगलवार को यहां दिल्ली को 13 रन से हराकर सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ई से प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। सौराष्ट्र ने दिल्ली का नाकआउट में पहुंचने का सपना चकनाचूर किया। जैकसन की नाबाद 79 रन की पारी और चिराग जानी की 42 रन की तूफानी पारी से सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 166 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से शिवांक वशिष्ठ ने दो विकेट लिये। दिल्ली के बल्लेबाज अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और आखिर में उसकी टीम पांच विकेट पर 153 रन तक ही पहुंच पायी। ध्रुव शोरे (33), अनुज रावत (31), नितीश राणा (25) और ललित यादव (28) कोई भी लंबी पारी नहीं खेल पाया। सौराष्ट्र के लिये कुशांग पटेल ने दो विकेट हासिल किये। इस जीत से सौराष्ट्र 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहा जहां उसका सामना कर्नाटक से होगा। दिल्ली 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर रहकर नाकआउट में नहीं पहुंच पाया।

हैदराबाद बनाम उत्तर प्रदेश

हैदराबाद ग्रुप ई से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली टीम रही। उसने एक अन्य मैच में चमा मिलिंद की घातक गेंदबाजी से उत्तर प्रदेश को 29 रन से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज करके शान से क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना ग्रुप डी से शीर्ष पर रहे गुजरात से होगा। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान तन्मय अग्रवाल के 62 और राहुल बुद्धि के नाबाद 38 रन की मदद से सात विकेट पर 147 रन बनाये। उत्तर प्रदेश की टीम इसके जवाब में 19.2 ओवर में 118 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से अक्षदीप नाथ ने सर्वाधिक 36 रन बनाये। मिलिंद ने आठ रन देकर पांच विकेट लिये। ग्रुप ई के एक अन्य मैच में चंडीगढ़ ने उत्तराखंड को छह विकेट से हराया। चंडीगढ़ की यह टूर्नामेंट में पहली जीत है जबकि उत्तराखंड ने अपने सभी मैच गंवाये। 

बंगाल बनाम कर्नाटक 

सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद अर्धशतक की मदद से बंगाल ने सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में मंगलवार को यहां कर्नाटक को सात विकेट से हराकर शीर्ष पर रहते हुए क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। बंगाल ने पांच मैचों में चार जीत और एक हार से 16 अंक जुटाए। कर्नाटक के भी चार जीत और एक हार से 16 अंक रहे लेकिन बंगाल के खिलाफ हार के कारण उसे दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा और टीम अब प्री क्वार्टर फाइनल में 16 नवंबर को सौराष्ट्र से भिड़ेगी। बंगाल ने मुकेश कुमार (33 रन पर तीन विकेट) और प्रदीप्त प्रमाणिक (33 रन पर दो विकेट) की प्रभावी गेंदबाजी से कर्नाटक को आठ विकेट पर 134 रन के स्कोर पर रोकने के बाद ईश्वरन की नाबाद 51 रन की पारी की बदौलत 18 ओवर में तीन विकेट पर 138 रन बनाकर जीत दर्ज की। ईश्वरन ने 49 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा। उनके अलावा कैफ अहमद ने नाबाद 34 जबकि रिद्धिमान साहा ने 27 रन का योगदान दिया। कर्नाटक की ओर से करूण नायर 44 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे जबकि कप्तान मनीष पांडे ने 32 रन बनाए। 

मुंबई बनाम बड़ौदा 

ग्रुप के अन्य मैचों में मुंबई ने बड़ौदा को 82 रन के बड़े अंतर से हराया जबकि छत्तीसगढ़ ने सेना को 35 रन से शिकस्त दी। मुंबई ने पृथ्वी शॉ (83) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (71) के अर्धशतकों और दोनों के बीच पहले विकेट की 151 रन की साझेदारी की बदौलत दो विकेट पर 193 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बड़ौदा की टीम इसके जवाब में तनुष कोटियान (16 रन पर चार विकेट) और मोहित अवस्थी (23 रन पर दो विकेट) की उम्दा गेंदबाजी के सामने नौ विकेट पर 111 रन ही बना सकी। सलामी बल्लेबाज विष्णु सोलंकी 27 रन बनाकर बड़ौदा की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। 

छत्तीसगढ़ बनाम सेना

छत्तीसगढ़ ने सलामी बल्लेबाज शशांक चंद्राकर (67) और संजीत देसाई (नाबाद 62) के अर्धशतकों से तीन विकेट पर 176 रन बनाने के बाद सेना को 19.5 ओवर में 141 रन पर ढेर कर दिया। छत्तीसगढ़ की ओर से शुभम अग्रवाल ने 13 रन देकर पांच विकेट चटकाए। मुंबई की टीम ने 12 अंक के साथ तीसरा जबकि छत्तीसगढ़ ने आठ अंक के साथ चौथा स्थान हासिल किया। सेना और बड़ौदा के चार-चार अंक रहे। 





Source link

  • Tags
  • Cricket Hindi News
  • Syed Mushtaq Ali Trophy 202122
  • Syed Mushtaq Ali Trophy 202122 Quarter Final
  • Syed Mushtaq Ali Trophy 202122 Results
  • Syed Mushtaq Ali Trophy 202122 Schedule
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular