Saturday, April 2, 2022
Homeगैजेटसैमसंग ने लॉन्‍च किया The Freestyle, 100 इंच स्‍क्रीन साइज में कहीं...

सैमसंग ने लॉन्‍च किया The Freestyle, 100 इंच स्‍क्रीन साइज में कहीं भी देख सकेंगे मूवी


सैमसंग ने ‘द फ्रीस्टाइल’ (The Freestyle) नाम की एक डिवाइस इंडिया में लॉन्‍च की है। यह एक अल्ट्रा-पोर्टेबल प्रोजेक्‍टर है, जिसमें स्‍मार्ट स्पीकर और एंबिएंट लाइटिंग डिवाइस की भी खूबियां हैं। यह डिवाइस घूमने का शौक रखने वाले लोगों और जेनरेशन Z को फोकस करती है। यानी ऐसे लोग जो टुअर के दौरान वीडियो और ऑडियो कंटेंट का मजा लेना चाहते हैं, The Freestyle उन्‍हीं के लिए है। यह 100 इंच के स्‍क्रीन साइज में वीडियो प्रोजेक्‍ट कर सकता है। 

The Freestyle को सैमसंग के ऑफ‍िशियल ऑनलाइन स्टोर, सैमसंग शॉप और एमेजॉन से खरीदा जा सकता है। इसके दाम 84,990 रुपये हैं। कंपनी अपने कस्‍टमर्स को 5 हजार रुपये का इंस्‍टेंट कैशबैक भी दे रही है। 31 मार्च तक इसे खरीदने वालों को 5,900 रुपये का द फ्रीस्टाइल कैरी केस फ्री मिलेगा। द फ्रीस्टाइल पर कंपनी 2 साल की वॉरंटी दे रही है। 
सैमसंग के मुताबिक The Freestyle बाकी प्रोजेक्‍टरों से हटकर है। सिर्फ 800 ग्राम वजन वाली इस डिवाइस के जरिए दीवारों से लेकर छत तक वीडियो देखे जा सकते हैं। यह 180 डिग्री में रोटेट होता है, जिससे सटीक एंगल मिलता है। इसे इस्‍तेमाल करने के दौरान अलग से किसी स्‍क्रीन की जरूरत नहीं होती। यूजर्स इस अल्‍ट्रा पोर्टेबल डिवाइस की मदद से 100 इंच की स्‍क्रीन अपने पास क्रिएट कर सकते हैं। 

The Freestyle को ऑटो कीस्टोन, ऑटो लेवलिंग और ऑटो फोकस फीचर्स से पैक किया गया है। इनकी बदौलत क्‍वॉलिटी बेहतर होती है। ऑटो कीस्टोन फीचर किसी भी समतल सतह पर स्‍क्रीन को अपने आप एडजस्ट कर लेता है। ऑटो फोकस फीचर की मदद से कुछ ही सेकेंडों में 100 इंच साइज पर फोकस किया जा सकता है। ऑटो लेवलिंग फीचर सुनिश्चित करता है कि स्क्रीन किसी भी सतह पर लेवल में रहे। The Freestyle की एक खूबी यह भी है कि यह आपकी दीवार के कलर से तालमेल बैठा लेता है, यानी इसे इस्‍तेमाल करने के दौरान आपको वाइट कलर की दीवार ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी। 

यह इंडस्ट्री का पहला पोर्टेबल प्रोजेक्टर है, जो सर्टिफाइड OTT प्लेटफॉर्म के साथ लैस होकर आता है। इसे टाइप-सी पावर कनेक्शन के जरिए चार्ज किया जाता है। सैमसंग गैलेक्सी यूजर्स के लिए The Freestyle में एक बटन दिया गया है, जो उसे गैलेक्सी डिवाइसेज के साथ सिंक करता है। इस बटन को दबाकर यूजर्स अपनी गैलेक्सी डिवाइस का इस्तेमाल रिमोट कंट्रोल की तरह कर सकते हैं। Wi-Fi नेटवर्क नहीं होने पर मोबाइल हॉटस्पॉट का से भी The Freestyle को कनेक्‍ट किया जा सकता है। 

इसमें एक पावरफुल बिल्ट-इन स्पीकर के साथ ओम्नी-डायरेक्शनल 360-डिग्री साउंड मिलता है। इससे यूजर्स को सिनेमैटिक क्‍वॉलिटी वाला साउंड एक्‍सपीरियंस होता है। इसका एंबिएंट मोड प्रोजेक्‍ट में ऐसे लाइटिंग इफेक्ट डालता है, जिससे मौजूदा जगह का पूरा फील बदल जाता है। 

इसमें फार-फील्ड वॉयस कंट्रोल टेक्नोलॉजी इस्तेमाल हुई है, जिसकी मदद से यूजर्स सिर्फ अपनी आवाज का इस्तेमाल कर कंटेंट की तलाश कर सकते हैं। जब स्क्रीन ऑफ हो, तब डिवाइस का इस्तेमाल म्‍यूजिक सुनने के लिए किया जा सकता है। एमेजॉन एलेक्‍सा या गूगल असिस्‍टेंट की तरह यह मौसम का हाल भी बता सकता है। 
 



Source link

  • Tags
  • Samsung
  • the feestyle
  • the freestyle projector
  • the freestyle projector features
  • the freestyle projector price
  • द फ्री स्‍टाइल
  • द फ्रीस्‍टाइल प्रोजेक्‍टर
  • फ्री स्‍टाइल प्रोजेक्‍टर प्राइस
  • सैमसंग
Previous articleInside Videos: सलमान खान ने शेयर की भांजे आहिल के बर्थडे सेलिब्रेशन की झलक
Next articleयहां निकली हैं बंपर वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular