Samsung Galaxy S22 सीरीज का लॉन्च इवेंट 9 फरवरी को होगा. सैमसंग गैलेक्सी अनपैक्ड 2022 लॉन्च इवेंट भारत के समय के मुताबिक रात को 8.30 बजे से शुरू होगा. इवेंट में सैमसंग अपने तीन प्रीमियम स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने वाला है जो सैमसंग गैलेक्सी एस22, एस22 प्लस और टॉप-एंड सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा हैं. लॉन्च से पहले, सैमसंग गैलेक्सी S22 सीरीज के स्पेशिफिकेशन, फीचर्स आदि की अलग अलग रिपोर्ट्स में जानकारियां सामने आई हैं.
सैमसंग गैलेक्सी S22 की भारत में कीमत और उपलब्धता की डिटेल्स की घोषणा ग्लोबल अनवील के तुरंत बाद की जाएगी. लॉन्च से कुछ दिन पहले, सैमसंग गैलेक्सी S22 के तीन मॉडलों की कीमत की डिटेल्स ऑनलाइन लीक हो गई थीं.
लीक हुई रिपोर्ट के मुताबिक, वैनिला सैमसंग गैलेक्सी S22 बेस मॉडल के लिए 799 डॉलर (लगभग 59,700 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा. यह 8GB + 128GB और 8GB + 256GB स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च हो सकता है. गैलेक्सी एस22 प्लस की कीमत 999 डॉलर (करीब 74,600 रुपये) हो सकती है. वहीं, सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा की कीमत 1199 डॉलर (लगभग 89,500 रुपये) से शुरू हो सकती है. डिवाइस के 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.
सैमसंग गैलेक्सी एस 22 अल्ट्रा गैलेक्सी नोट जैसे डिजाइन के साथ आएगा. लीक हुए सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा डिजाइन रेंडरर्स के मुताबिक, फोन के निचले हिस्से में एस पेन स्लॉट होगा. इसमें आगे की तरफ कर्व्ड स्क्रीन के साथ बॉक्सी डिजाइन है. सैमसंग गैलेक्सी S22 अल्ट्रा में 6.8-इंच की 2X डायनेमिक AMOLED 120Hz डिस्प्ले के साथ टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट होगा. डिस्प्ले 2K रेजोल्यूशन को सपोर्ट करेगा और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस+ की लेयर होगी.
गैलेक्सी एस22 और गैलेक्सी एस22+ में 6.1 इंच का डिस्प्ले और 6.6 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है. दोनों डिवाइस 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ फुल एचडी प्लस फ्लैट पैनल को स्पोर्ट करेंगे. डिस्प्ले 10MP फ्रंट कैमरा के लिए टॉप सेंटर में होल-पंच कटआउट स्पोर्ट करेगी. दोनों मॉडलों के ग्लास बैक के साथ आने की उम्मीद है. डिवाइस में 50MP का सैमसंग GN5 सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 3x ज़ूम वाला 10MP का टेलीफोटो कैमरा हो सकता है. गैलेक्सी S22 एक 3700 एमएएच बैटरी पैक के साथ आ सकता है और 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा. प्लस मॉडल में 4500 एमएएच की बड़ी बैटरी है और यह 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.
यह भी पढ़ें: Internet Speed: अपने होम ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए आपको वास्तव में कितनी इंटरनेट स्पीड की जरूरत है, जानिए
यह भी पढ़ें: Jiobook Features: स्मार्टफोन के बाद अब Jio लैपटॉप सेगमेंट में करेगा धमाका, कई फीचर्स के साथ जल्द लॉन्च होगा Jiobook