Saturday, January 1, 2022
Homeटेक्नोलॉजीसैमसंग के 5G फोन की कीमत में कटौती

सैमसंग के 5G फोन की कीमत में कटौती


Samsung Galaxy A Series Smartphone: नए साल में नया स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं तो हम आपको बता रहे हैं कि आप एक 5G स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं, इस फोन की कीमत में कटौती की गई है इसके अलावा इस फोन के साथ एक्सचेंज और कार्ड ऑफर भी दिए जा रहे हैं.

फीचर्स

सबसे पहले इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करते हैं. इस फोन में 6GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन की इंटरनल मैमोरी को 1टीबी तक बढ़ाया जा सकता है. यह फो डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है. इसके दोनों सिम 5जी सपोर्ट के साथ हैं. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 11 पर काम करता है. फोन में स्नैपड्रेगन 778जी प्रोसेसर दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी दी गई है. 

यह भी पढ़ें: Goodbye 2021: इस साल लोगों ने खूब खरीदे Redmi वन प्लस Samsung के ये स्मार्टफोन, कीमत 6999 रुपये से शुरू

कैमरा और डिस्प्ले

फोन में कैमरा की बात करें तो इसमें 4 रियर कैमरे दिए गए हैं. इसमें प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का, 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा, रिफाइंड माइक्रो कैमरा 5 मेगापिक्सल का और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: Welcome 2022: इस महीने लॉन्च होंगे शियोमी OnePlus रीयलमी Vivo के ये स्मार्टफोन, मिलेंग दमदार फीचर्स

कीमत और ऑफर

Samsung Galaxy A52s 5G की अमेजन पर कीमत 40999 रुपये है. इस फोन की कीमत में 8309 रुपये की कटौती की गई है. जिसके बाद इसकी कीमत 32690 रुपये रह गई है. इसके साथ इस पर 14900 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. मतलब अगर आप अपना पुराना फोन देकर नया फोन खरीदते हैं तो आपको 14900 रुपये तक की छूट मिल सकती है. किस फोन पर कितने रुपये की छूट मिलेगी यह फोन के मॉडल और कंडीशन पर निर्भर करता है. इसके अलावा इस पर 1000 रुपये का कार्ड से डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसे क्रेडि कार्ड से 1539 रुपये महीने की किस्त पर खरीदा जा सकता है.

यह भी पढ़ें: Welcome 2022: इस साल मैसेज रिएक्शन, चैट ट्रांसफर के साथ व्हाट्सऐप पर मिल सकते हैं ये 6 फीचर



Source link

  • Tags
  • Amazon
  • flipkart
  • Latest smartphone
  • launch date in india
  • samsung a52s flipkart
  • samsung galaxy a52s 5g
  • samsung galaxy a52s 5g price in india
  • samsung galaxy a52s 5g price in india amazon
  • Samsung Galaxy A52s price
  • samsung galaxy a52s price in india
  • samsung galaxy a52s review
  • Samsung Smartphone
  • अमेज़ॅन
  • फ्लिपकार्ट
  • भारत में सैमसंग गैलेक्सी एस20 की कीमत
  • लेटेस्ट स्मार्टफोन
  • लॉन्च भारत में तारीख
  • सैमसंग ए52एस फ्लिपकार्ट
  • सैमसंग गैलेक्सी ए 52 एस 5 जी
  • सैमसंग गैलेक्सी ए 52 एस की कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी ए 52 एस की समीक्षा
  • सैमसंग गैलेक्सी ए52एस 5जी
  • सैमसंग स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular