Wednesday, April 6, 2022
Homeटेक्नोलॉजीसैमसंग के इस फोन की कीमत में 52% की कटौती, इसके अलावा...

सैमसंग के इस फोन की कीमत में 52% की कटौती, इसके अलावा एक्सचेंज और बैंक ऑफर भी


नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको आज सैमसंग के ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं जिसकी कीमत में कंपनी ने 52 फीसदी की कटौती कर दी है. यह सैमसंग के प्रीमियम स्मार्टफोन का लाइट वर्जन है. तो सबसे पहले हम आपको इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं. 

गैलेक्सी एस 20 एफई में 6.5 इंच की O Super AMOLED डिस्प्ले दी गई है. जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें दो कैमरे 12 मेगापिक्सल के और एक कैमरा 8 मेगापिक्सल का है. वहीं इसके फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAH की बैटरी दी गई है. बैटरी सुपर फास्ट चार्जिंग, फास्ट वायरलैस चार्जिंग के साथ आती है. फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगर प्रिंट स्कैनर भी दिया गया है.

यह डुअल सिम स्मार्टफोन है जो कि 4G कनेक्टिविटी के साथ है. यह फोन गूगल के एंड्रॉयड 10 पर काम करता है. फोन में Exynos 990 ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8GB की रैम के साथ 128GB की इंटरनल मैमोरी दी गई है. जिसे मैमोरी कार्ड से 1TB तक बढ़ाया जा सकता है. 

Samsung Galaxy S20 FE की कीमत 74999 रुपये है. अब अमेजन पर इसे केवल 35990 रुपये में लिस्ट किया गया है. मतलब इस पर कुल 39009 रुपये की छूट दी जा रही है. इसके अलावा इस पर अलग अलग बैंको के कार्ड पर 1500 रुपये तक का ऑफर है.  इस फोन पर 14900 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. मतलब इस फोन को अगर अपना पुराना फोन देकर खरीदते हैं तो आपको पुराने फोन की कीमत 14900 रुपये तक मिल सकती है. इसे 1694 रुपये महीने की EMI पर भी खरीदने का ऑफर है.

यह भी पढ़ें: 5,000mAh बैटरी वाले सस्ते Realme फोन की सेल आज से, ₹8999 है कीमत, 1000 का डिस्काउंट भी

यह भी पढ़ें: ₹2500 से कम में 5 सस्ती स्मार्टवॉच, धड़कन-बुखार सब बताएगी, भीगकर भी नहीं होगी खराब



Source link

  • Tags
  • Galaxy S20 FE
  • samsung galaxy s20
  • samsung galaxy s20 bts edition
  • Samsung Galaxy S20 FE
  • Samsung Galaxy S20 FE 5G
  • samsung galaxy s20 flipkart
  • ​Samsung Galaxy S20 Price
  • samsung galaxy s20 price in india
  • Samsung Galaxy S20 Ultra
  • Samsung Smartphone
  • गैलेक्सी एस 20 एफई
  • सैमसंग गैलेक्सी s20 bts संस्करण
  • सैमसंग गैलेक्सी s20 फ्लिपकार्ट;
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20 अल्ट्रा की कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20 एफई 5 जी
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20 की कीमत
  • सैमसंग गैलेक्सी एस 20 की भारत में कीमत
  • सैमसंग स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular