Samsung galaxy s21FE, Vivo Y33T Features: सैमसंग ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. यह फोन Samsung Galaxy S21 FE है. फोन में Exynos 2100 सिलिकॉन प्रोसेसर दिया गया है. फोन में 8जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. वहीं दूसरे वेरिएंट में 8जीबी की रैम के साथ 256 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है. फोन में 6.4 इंच की अमोलिड डिस्प्ले दी गई है.
कैमरे की बात करें तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें प्राइमरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का, टेलीफोटो लेंस 8 मेगापिक्सल का और अल्ट्रा वाइड एंगल वाला लेंस 12 मेगापिक्सल का है. वहीं सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. फोन को पावर देने के लिए इसमें 4500mAh की बैटरी दी गई है. जो 25 वॉट के चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. इसके 128 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 49999 रुपये और 256जीबी वेरिएंट की कीमत 53999 रुपये है.
यह भी पढ़ें: Tips and Trick: Whatsapp पर इस तरह शेड्यूल करें मैसेज, हर कोई रह जाएगा हैरान, नहीं छूटेगा कोई बर्थडे
Vivo Y33T Features
Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo Y33T लॉन्च कर दिया है. इस फोन में 6.58 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. फोन में स्नैपड्रैगन 680 प्रोसेसर दिया गय है. फोन की पर्फोर्मेंश अच्छी रहे इसके लिए इसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है. यह फोन मिरर ब्लैक और मिडी ड्रीम कलर में उपलब्ध होगा. फोटोग्राफी की बात करें तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जबकि अन्य दो कैमरे 2-2 मेगापिक्सल के हैं. इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Reliance Jio ले आई धांसू प्लान, रोज मिलेगा 2.5GB डेटा, सालभर रिचार्ज से छुट्टी
सिक्योरिटी के लिए इसमें साइड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसमें माइक्रोएसडी कार्ड भी लगा सकते हैं, जिसकी मदद से फोन की स्टोरेज में इजाफा किया जा सकता है. फोन को पावर बैकअप के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, इस फोन की कीतम 18990 रुपये है.
ये भी पढ़ें : Moto G71 Launch: मोटो जी 71 चार कैमरे समेत इन फीचर्स के साथ लॉन्च, भारत में इन फोन से होगा मुकाबला