Thursday, December 9, 2021
Homeसेहतसेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है पंचमेल दाल की रेसिपी जाने...

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है पंचमेल दाल की रेसिपी जाने इसके फायदे | Panchmel dal recipe is beneficial for health | Patrika News



नई दिल्ली : थाली गुजरात की हो या महाराष्ट्र की दाल की कटोरी के बिना वह अधूरी है। जब दाल की बात होती है तो इस बात में कोई दो राय नहीं कि यह भारतीयों के लिए थाली का एक अनिवार्य हिस्सा है। हमारे देश में कई प्रकार की दालें उपलब्ध हैं। यहां इतनी वैरायटी में दाल मौजूद है कि आप हर दिन अलग दाल बनाएं तो भी सप्ताह भर तक दालें खत्म नहीं होंगी।

क्या होती है पंचमेल दाल
पंचमेल दाल में पांच दालें बराबर मात्रा में ली जाती हैं। जिसमें अरहर चना मूंग मसूर और उड़द की दाल होती है। इसी कारण इस दल को पंचमेल दाल या पंचरत्न दाल के नाम से जाना जाता है। दरअसल एक दाल खाने से आपको उतने फायदे नहीं मिलते जितने पंचमेल दाल खाने से मिल सकते हैं। पंचरत्न दाल में प्रोटीन के साथ केल्शियम फास्फोरस आयरन कार्बोहाइड्रेट मैग्नीशियम एवं अन्य खनिज लवण भी प्राप्त हो जाते हैं। जो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं को दूर करने में भी मदद करते है और आपके शरीर में पोषक तत्वों की जरूरत को भी पूरा करते हैं।

1 चना दाल
यह प्रोटीन के सबसे समृद्ध शाकाहारी स्रोतों में से एक है। इसमें कॉपर मैंगनीज जैसे खनिज भी होते हैं। इस दाल को खाने से मधुमेह को दूर रखने में मदद मिलती है।

2 मूंग दाल
यह एक डाइट फ्रेंडली दाल है। इस दाल में न्यूनतम कैलोरी होती है और यह आयरन और पोटेशियम का एक समृद्ध स्रोत है। आयुर्वेद में खराब पाचन के दौरान मूंग दाल खाने की सलाह दी जाती है।

3 मसूर दाल
पित्त भाटा से पीड़ित लोगों के लिए मसूर की दाल बहुत फायदेमंद मानी जाती है। यह शरीर में रक्त परिसंचरण में भी सुधार करती है।

4 उड़द दाल
अगर आप फिटनेस फ्रीक हैं और आपकी उम्र बढ़ रहीं हैं तो प्रोटीन की बढ़ी हुई आवश्यकता को पूरा करने के लिए आपको अपने आहार में उड़द की दाल को जरूर शामिल करना चाहिए। यह दाल प्रोटीन और विटामिन बी के सबसे समृद्ध स्रोतों में से एक है।

5 अरहर दाल
तूअर दाल भारत में खाई जाने वाली सबसे लोकप्रिय दालों में से एक है। इस दाल में भारी मात्रा में फाइबर होते हैं जो मल त्याग को नियमित करने में मदद करते हैं। यकीनन प्रोटीन की खुराक तो इसमें मौजूद रहती ही है।

तो आइए जानते हैं पंचमेल दाल की रेसिपी के बारे में
1. पांचों दाल बराबर मात्रा में
2. जीरा
3. हींग
4. लौंग
5. काली मिर्च
6. बारीक कटा हुआ अदरक
7. धनिया, हल्दी, अमचूर पाउडर
8. देसी घी
9. बारीक कटा हुआ हरा धनिया
10. नमक स्वादानुसार
पंचमेल दाल बनाने की विधि

1. सारी दालों को अच्छी तरह पानी से धो लें।

2. साफ पानी में थोड़ी देर के लिए दाल को भिगो दें, दाल का ज्यादा पानी बाहर कर दें। अतिरिक्त पानी हटाने के बाद इसे कुकर में चढ़ा दें।

3. इसमें सामग्री अनुसार पानी मिलाएं और स्वादानुसार नमक डाल कर चार सीटी तक पकने दें।

4. गैस बंद कर दें और कुकर को ठंडा होने दें। जब कुकर ठंडा हो जाए तो दाल को चमचे की मदद से मैश कर ले।

5. एक पैन में देसी घी गर्म करें। उसमें जीरा लाल मिर्च इलायची,अदरक,हरी मिर्च, हींग व अन्य मसाले डालें और 30 से 40 सेकंड तक पकने दें।

6. पैन में बारीक कटा हुआ टमाटर शामिल करें और मुलायम होने तक पकने दें।

7. जब टमाटर गलने लगे तो उसमें अमचूर पाउडर धनिया पाउडर हल्दी व लाल मिर्च डालें ।

8. अब उबली हुई दाल को पैन में डालें और 7 से 8 मिनट तक पकने दें। यदि आप की दाल ज्यादा गाढ़ी हो तो आप थोड़ा पानी भी इस समय डाल सकती हैं।



Source link

  • Tags
  • health tips | Health News | News
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular