Pecan Nuts Benefits: अखरोट की तरह दिखने वाला पेकान ड्राइ फ्रूट्स का एक अहम हिस्सा है. ये न सिर्फ स्वाद में लाजवाब होते हैं बल्कि दिखने में भी आकर्षक लगते हैं. वैसे तो पेकान नट्स के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं क्योंकि ये ड्राइ फ्रूट्स अमेरिका मिलता है. पेकान का सेवन कई तरह से किया जाता है. बिस्कुट, कॉफी केक और चॉकलेट्स जैसे तमाम तरह की कुकीज में पेकान का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में हम यहां आपको पेकान से होने फायदे के बारे में बताएंगे. आइये जानते हैं इसे खाने के लाभ.
डाइजेशन में सुधार- पेकान नस्ट फाइबर से भरपूर होते हैं इसलिए पेकान नट कब्ज को रोकते हैं. वहीं इसका रोजाना सेवन करने से बवासीर जैसी समस्या नहीं होती है.
वजन घटाने में मदद करता है- पेकान नट्स का सेवन करने से आपको काफी देर तक भूख का एहसास नहीं होता है और आप उल्टी-सीधी चीजें नहीं खाते हैं जिससे आपका वजन नहीं बढ़ता है.
कैंसर के जोखिम को कम करता है- पेकान का रोजना सेवन करने से ये आपको कैंसर से बचाता है क्योंकि इनका एलेगिक एसिड एंटी-प्रोलिफेरेटिव गुण कुछ कार्सिनोजेन्स जैसे नाइट्रोसामाइन और हाइड्रोकार्बन के डीएनए बाइंडिंग को रोकते हैं. वहीं इनमें ओलिक एसिड होता है जो कि एक फैटी एसिड है और ये ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम कर सकते हैं.
स्किन के लिए फायदेमंद है- पेकान नट्स विटामिन-ई, विटामिन-ए, जिंक फोलेट और फॉस्फोरस का एक एक्सीलेंट सोर्स हैं, जो स्किन को अच्छी बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसके सेवन से आपके शरीर के अंदर के विषाक्त पदार्थ बाहर निकलते हैं. इसके अलावा पेकान नट्स में विटामिन ए और जिंक भी होता है जो आपकी निखारने और आपकी स्किन के संक्रमण से संक्रमण से बचाने में मदद करता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढे़ं
Health Care Tips: Weight Gain करने में मदद कर सकती है किशमिश, इस तरह करें सेवन तो जल्दी होंगे मोटे
Weight Loss Tips: इन घरेलू नुस्खों से पाएं मोटापे से छुटकारा, बचेगा Gym का खर्चा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )