Wedding Advice : शादी चाहे अपनी पसंद की हो या घरवालों की पसंद की शोर-शराबा तो हर शादी में होता ही है लेकिन एक बात जो हर शादी के दौरान देखी जाती है वो ये है कि हर शादी में किसी न किसी रिश्तेदार का मुंह बन ही जाता है और यही बात कहीं न कहीं न चाहते हुए भी हमें परेशान करती रहती है लेकिन एक बात आपने गौर की होगी कि सेलेब्रिटीज़ की शादी में न कोई फूफा गुस्सा होते हैं और न ही किसी जीजा का मुंह बना होता है. ऐसे में अगर आपकी भी शादी नज़दीक है तो आपको कुछ बातों का खयाल रखना चाहिए ताकि आपकी भी शादी सेलेब्रिटीज़ की तरह शानदार हो सके.
रिश्तेदार कम हों लेकिन बढ़िया हों-
ज़रूरी नहीं है कि आप अपनी शादी में ढेर सारे रिश्तेदार बुला लें तभी आपकी शादी शानदार होगी. आप कोशिश करें कि कम ही रिश्तेदार बुलाएं लेकिन जो भी हों उन्हें आपकी खुशी में खुश होना आता हो न कि जो छोटी-छोटी बातों पर मुंह बनाएं.
ये भी पढ़ें- Couple Goals : Shahrukh Khan आखिर क्यों हो गए थे इमोशनल, Gauri Khan जैसा Life Partner मिलना नहीं है आसान
कपड़े आपकी पसंद के होने चाहिए न कि रिश्तेदारों की पसंद के –
कई बार ऐसा होता कि हमारे रिश्तेदारों की पसंद के आगे हम हार मान लेते हैं तो ऐसे में आपको इस बात का खयाल रखना है कि शादी अगर आपकी है तो अपने कपड़े चुनने का हक भी आपको ही है. कौन क्या कहता है फर्क नहीं पड़ता, आपको अपनी पसंद का खयाल रखते हुए अपनी वेडिंग को इंजॉय करना है क्योंकि शादी अगर आपकी है तो सेलेब्रिटी भी तो आप ही हुए.
ये भी पढ़ें- Relationship Tips : Shraddha Kapoor के शादी के फैसले पर Shakti Kapoor का Reaction हर Parents को जानना चाहिए
फर्क नहीं पड़ता दुनिया क्या कहेगी, जमकर इंजॉय करें वेडिंग-
हमारे समाज में धारणा है कि दुल्हन को अपनी शादी में शर्माना ही है. उसे बस सज-धज कर बैठ जाना है और शर्माते रहना है लेकिन आपको इस बात का खयाल रखना है कि शादी एक ही बार होती है और आपको पूरा हक है कि आप अपनी शादी में अपनी मनमर्जी के हिसाब से उसे इंजॉय करें. ऐसे में कोई क्या कहता है फर्क नहीं पड़ना चाहिए, आप क्या सोचते हैं ये मायने रखता है.