Tuesday, February 15, 2022
Homeसेहतसेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया दाल खाने के 3 नियम, इन्‍हें...

सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया दाल खाने के 3 नियम, इन्‍हें फॉलो करके फायदे में रहेंगे आप


नियम
1:
दाल
को
पकाने
से
पहले
भिगोकर
रखें

रुजुता
दाल
को
पकाने
से
पहले
भिगोने
और
अंकुरित
करने
की
सलाह
देती
है।
दालें,
प्रोटीन,
विटामिन
और
खनिजों
जैसे
पोषक
तत्वों
से
भरपूर
होने
के
अलावा,
एंटी-पोषक
तत्व
भी
होते
हैं
जो
अक्सर
पोषक
तत्वों
की
अच्छाई
के
रास्ते
में
आते
हैं।
यह
बाद
में
गैस,
सूजन
और
अपच
का
कारण
बनता
है।
दालों
को
पकाने
से
पहले
भिगोने
और
अंकुरित
करने
से
पोषक
तत्वों
में
कमी
और
दालों
और
फलियों
के
प्रोटीन
और
सूक्ष्म
पोषक
तत्वों
के
प्रभाव
को
बढ़ाने
में
मदद
मिलती
है।
जिससे
पाचनशक्ति
को
बढ़ावा
मिलता
है।

नियम 2: दालों को सही अनुपात में खाएं

नियम
2:
दालों
को
सही
अनुपात
में
खाएं

दाल
को
सही
अनुपात
में
खाना
बेहद
जरूरी
है।
कई
लोग
ज्‍यादा
प्रोटीन
के
चक्‍कर
में
दाल
का
ज्‍यादा
सेवन
करते
है
जो
सेहत
के
ल‍िए
खास
फायदेमंद
नहीं
हैं।
जब
आप
दाल
को
चावल
के
साथ
खाएं
तो,
इसका
अनुपात
1:
3
होना
चाहिए।
वहीं,
जब
इसे
रोटी
के
साथ
सर्व
किया
जाता
है
तो
इसका
अनुपात
1:
2
रखना
चाहिए।

इसके
पीछे
विशेषज्ञ
का
ये
तर्क
है
क‍ि
दालों
और
फलियों
में
मेथियोनीन
नामक
एमिनो
एसिड
की
कमी
होती
है
और
अनाज
में
लाइसिन
की
कमी
होती
है।
लाइसिन
दालों
में
बहुतायत
से
पाया
जाता
है,
लेकिन
मेथिओनिन
जैसे
अन्य
अमीनो
एसिड
के
बिना
यह
पूरी
तरह
से
अपने
कार्यों
को
पूरा
नहीं
कर
सकता
है।
यह
इसमें
एक
भूमिका
निभाता
है

एंटीएजिंग
-समय
से
पहले
बालों
को
सफेद
होने
से
रोकना

बोन
मास

इसे
संरक्षित
करता
है,
इसे
मजबूत
करता
है

इम्‍यूनिटी

शरीर
में
एंटीबॉडी
बनाने
में
मदद
करता
है

कई सारी दालों को खाएं

कई
सारी
दालों
को
खाएं

रुजुता
दिवेकर
ने
कैप्‍शन
में
बताया
है
कि
भारत
में
लगभग
65000
प्रकार
की
फलियां
और
दालें
हैं।
उन्होंने
आगे
कहा
कि
एक
सप्ताह
में
कम
से
कम
5
अलग-अलग
प्रकार
की
दालों
का
सेवन
अलग-अलग
तरीकों
से
करना
चाहिए,
जैसे
कि
दाल,
पापड़,
अचार,
इडली,
डोसा,
लड्डू,
आदि।
जब
हम
दालों
का
सेवन
अलग-अलग
तरीके
से
करते
है
तो
ये
स्‍वास्‍थय
को
अलग-अलग
तरीके
से
फायदा
पहुंचाता
हैं।

fbq('track', 'PageView');



Source link

  • Tags
  • health benefits of eating pulses
  • How to eat pulse
  • Nutritionist Rujuta Diwekar
  • Rujuta Diwekar Diet tips
  • The three rules of eating dals
  • three rules of eating pulses in hindi
  • When should pulses be taken
  • कैसे खाएं दाल
  • दाल खाने का सही तरीका क्‍या है
  • दाल खाने के तीन तरीके
  • दाल खाने के फायदे
  • रुजुता दिवेकर डाइट टिप्‍स
Previous articleलीक हुआ OnePlus के इस दमदार फोन का फीचर्स, 17 को है लॉन्चिंग, जानिए क्या कुछ है खास
Next articleइंतजार खत्म! Skoda Slavia इस दिन होगी लॉन्च, बुकिंग शुरू; जानें क्या होगी कीमत
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Meet||14 Feb||Manushi Papers Mystery Reveal Meet Ahlawat Meets Hooda Reunion

Kumkum Bhagya||8 Feb||Sahana Mystery Reveal Prachi Pregnant Ranbir Before Rhea Honeymoon