Sunday, October 31, 2021
Homeगैजेटसेमीफाइनल की रेस: भारत-न्यूज़ीलैंड आज टी-20 मैच में होंगे आमने-सामने, ऐसे देखें...

सेमीफाइनल की रेस: भारत-न्यूज़ीलैंड आज टी-20 मैच में होंगे आमने-सामने, ऐसे देखें लाइव मैच


India vs New Zealand (IND vs NZ) T20 वर्ल्ड कप मैच का मैच आज, 31 अक्टूबर 2021 को खेला जाएगा। यह मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयअनुसार शाम 7:30 बजे (India vs New Zealand T20 World Cup Timing) शुरू होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई जहां विराट कोहली Virat Kohli कर रहे हैं, वहीं न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम की कप्तानी केन विलियमसन (Kane Williomson) करेंगे। मैच को जीतने वाली टीम की सेमीफाइनल में एंट्री की उम्मीदें बरकरार रहेंगी, तो वहीं हारने वाली टीम के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन हो जाएगी। भारत इस वर्ल्ड कप का अपना पहला मैच पाकिस्तान से हार चुका है।

ICC Men’s T20 World Cup 2021 की लाइव स्ट्रीमिंग (How to watch India vs New Zealand T20 World 2021 Match Live on Mobile, TV, Laptop) ऑनलाइन की जाएगी, जिसे आप TV या फिर OTT प्लेटफॉर्म पर कई तरीके से देख सकते हैं। 
 

How to watch T20 World Cup 2021 in India

भारतीय दर्शक टी20 वर्ल्ड कप भारत और न्यूज़ीलैंड मैच को शाम 7.30 बजे देख सकते हैं। IPL की तरह इन मैच को भी आप भारत में Disney+ Hotstar के जरिए लाइव देख सकते हैं। हालांकि टी20 वर्ल्ड मैच का लाइव आनंद लेने के लिए आपको डिज़नी प्लस हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा।

Disney+ Hotstar अपने सब्सक्राइबर्स के लिए तीन तरह के प्लान्स लेकर आता है, जिसमें 499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Mobile”, 899 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Super” और 1,499 रुपये वाला वार्षिक प्लान “Premium” शामिल है। ‘मोबाइल’ आपको केवल मोबाइल डिवाइस तक ही सीमित रखता है, लेकिन इस पर आप एचडी वीडियो क्वालिटी का मज़ा ले सकते हैं। वहीं, जिन ग्राहकों के पास डिज़नी+ हॉटस्टार सुपर और डिज़नी+ हॉटस्टार प्रीमियम सब्सक्रिप्शन है, वह इस सर्विस का इस्तेमाल सभी सपोर्टेड प्लेटफॉर्म वेबसाइट, मोबाइल और लीविंग रूम डिवाइस पर कर सकते हैं।

डिजनी+ हॉटस्टार सुपर आपको एक ही समय में दो डिवाइसों पर हाई-डेफिनेशन (HD) वीडियो क्वालिटी प्रदान करता है। प्रीमियम पर 4K क्वालिटी मिलती है और आप एक साथ चार डिवाइस पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा. टी20 मैच को टीवी पर देखने वाले ग्राहकों के लिए इसका टेलीकास्ट Star India स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा, जिसमें आपको Star Sports Hindi, Star Sports Tamil, Star Sports Telugu और Star Sports Kannada भाषा मिल जाती है।
 

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन (India’s Playing XI (Probable))

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
 

न्यूजीलैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन: (New Zealand’s Playing XI (Probable))

केन विलियमसन (कप्तान), मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिचेल, डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जिम्मी नीशम, टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), मिचेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउदी/एडम मिल्ने, ट्रेंट बोल्ट।
 

टीम इंडिया का खराब रिकॉर्ड

आंकड़ों की बात करें, तो भारत टी-20 वर्ल्ड कप में न्यूज़ीलैंड को हरा नहीं सका है। पिछले कुछ नॉकआउट मैच में भी टीम इंडिया को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। इसमें 2019 में हुआ वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल और इस साल टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शामिल है।
 



Source link

  • Tags
  • ind vs nz how to watch live
  • ind vs nz how to watch live match
  • ind vs nz live
  • ind vs nz live score
  • ind vs nz live score 2021
  • India vs New Zealand
  • india vs new zealand t20
  • india vs new zealand t20 live
  • india vs new zealand t20 world cup match
  • india vs new zealand t20 world cup match live
  • india vs new zealand world cup
  • india vs new zealand world cup match
  • भारत बनाम न्यूजीलैंड
  • भारत बनाम न्यूज़ीलैंड टी20 वर्ल्ड कप
  • भारत बनाम न्यूज़ीलैंड वर्ल्ड कप 2021
Previous articlePakistani Mystery Girl ने उड़ाई Indian Cricket Fans की नींद। Asia Cup 2018।
Next articleत्रिपुरा में BJP को बड़ा झटका, राजीव बनर्जी ने थामा TMC का दामन
RELATED ARTICLES

20 हजार के डिस्काउंट पर मिल रहा है यूट्यूब चैनल या Video Blogging के लिये बेस्ट कैमरा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular