नई दिल्ली. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया यानी एमएसआई (Maruti Suzuki India) ने शनिवार को कहा कि सेमीकंडक्टर (Semiconductor) की कमी के कारण इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की आपूर्ति में बाधा के चलते नवंबर में हरियाणा में उसके दो प्लांट्स और सुजुकी के गुजरात स्थित मूल प्लांट में प्रोडक्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है.
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि वर्तमान अनुमान के अनुसार अगले महीने हरियाणा में दोनों इकाइयों में कुल वाहन उत्पादन की मात्रा सामान्य का लगभग 85 प्रतिशत तक रह सकती है.
ये भी पढ़ें- काम की बात: 1 नवंबर से होने वाले हैं 5 अहम बदलाव, आपकी जिंदगी पर पड़ेगा सीधा असर, देखें डिटेल
कंपनी ने कहा, ‘सेमीकंडक्टर संकट के कारण इलेक्ट्रॉनिक कलपुर्जों की आपूर्ति प्रभावित हुई है। इससे नवंबर महीने में हरियाणा के संयंत्रों के अलावा उसकी ठेके पर मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनी सुजुकी मोटर गुजरात प्राइवेट लिमिटेड (Maruti Motor Gujarat Private Limited) दोनों में वाहन प्रोडक्शन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है.’
हरियाणा में गुड़गांव और मानेसर प्लांट्स में कंपनी की उत्पादन क्षमता लगभग 15 लाख यूनिट सालाना की है.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तान की GDP से ज्यादा है एलन मस्क की दौलत, नेटवर्थ में 36 अरब डॉलर का आया उछाल
दूसरी तिमाही में मारुति सुजुकी को भारी नुकसान, 66% घटा मुनाफा
हाल ही में मारुति सुजुकी इंडिया ने चालू वित्त वर्ष (2021-22) की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने बताया कि 30 सितंबर 2021 को समाप्त दूसरी तिमाही के दौरान उसका कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 66 फीसदी घटकर 487 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में सेमीकंडक्टर की कमी से मैन्युफैक्चरिंग प्रभावित हुआ. इसके अलावा जिंस लागत बढ़ने से भी मारुति का मुनाफा प्रभावित हुआ. कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,420 करोड़ रुपये का संचयी शुद्ध लाभ कमाया था.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.