Monday, December 20, 2021
Homeटेक्नोलॉजीसेफ नहीं हैं फोटो एडिटर ऐप, डाउनलोड करते वक्त बरतें सावधानी

सेफ नहीं हैं फोटो एडिटर ऐप, डाउनलोड करते वक्त बरतें सावधानी


Scam Alert : इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक (Facebook) पर फोटो (Photo) पोस्ट करने की वजह से आजकल लोगों में फोटो क्लिक करने का क्रेज बढ़ता जा रहा है. लोग फोटो क्लिक करने के बाद उसे आकर्षक बनाने के लिए उसे एडिट करके कई तरह के इफेक्ट्स डालते हैं. फोटो एडिट करने के लिए अधिकतर लोग अलग-अलग इमेज एडिटर ऐप (Image Editor App) का सहारा लेते हैं, लेकिन ऐसा करना सही नहीं है. इस तरह के ऐप (App) से आपको और आपके स्मार्टफोन (SmartPhone) को नुकसान पहुंच सकता है.

क्या है खतरा

दरअसल इस तरह के ऐप आपके स्मार्टफोन से पर्सनल डेटा (Personal Data), बैंकिंग डिटेल्स (Banking Details) और अन्य जानकारी चुरा सकते हैं. इसके अलावा आपके फोन में मैलवेयर (Malware) और वायरस (Virus) के आने का खतरा भी रहता है. ऐसी स्थिति में आपका फोन हैक (Hack) हो सकता है.

ये भी पढ़ें : Feature Phone: 4G फीचर फोन खरीदना है तो ये हैं आपके पास ऑप्शन, शुरुआती कीमत 1499 रुपये

कैसे करते हैं खेल

समय-समय पर इस तरह के कई ऐप्स में खतरनाक मैलवेयर और वायरस मिलते रहते हैं. इनकी वजह से गूगल (Google) इन्हें अपने प्ले स्टोर (Play Store) से हटाता भी रहता है, लेकिन साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Criminals) हर बार नए-नए रूप में ऐप को लॉन्च (Launch) कर देते हैं. इन ऐप्स को जब आप फोन में इंस्टॉल (Install) करते हैं तो ये आपसे कॉन्टैक्ट (Contact), कॉल लॉग (Call Log), मीडिया (Media), लोकेशन (Location) और कुछ अन्य एक्सेस मांगते हैं. आप इन्हें ये एक्सेस दे भी देते हैं. इसके बाद ही ये आपका डेटा चुराने लगते हैं.

ये भी पढ़ें : Google Search Tips: गूगल सर्च के दौरान न करें ये 5 गलतियां, नहीं तो हो सकती है जेल

बरतें ये सावधानी

अगर आप इस तरह के ऐप (App) से होने वाले खतरे से बचना चाहते हैं तो आपको कुछ सावधानियां बरतनी होंगी.

  • सबसे पहले तो ये कि आप इस तरह के इमेज एडिटर ऐप को इंस्टॉल करने से बचें.
  • आपके फोन में ही फोटो को एडिट करने के कई ऑप्शन मिल जाते हैं.
  • अगर ऐप इंस्टॉल भी करना है तो उन ऐप को चुनें जिन्हें ज्यादा से ज्यादा लोगों ने इंस्टॉल कर रखा है और जिन पर कमेंट भी अच्छे हैं.
  • ऐप इंस्टॉल करते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपने इन्हें किसलिए डाउनलोड किया है और उसी से संबंधित एक्सेस दें. निजी जानकारी वाले सेक्शन को एक्सेस करने की अनुमति न दें.
  • समय-समय पर गूगल द्वारा बैन किए गए ऐप की लिस्ट भी देखते रहें, ताकि आपको पता चल सके कि आपके पास जो ऐप है कहीं वो भी उनमें शामिल तो नहीं है.



Source link

  • Tags
  • android
  • Google
  • Google Play Store
  • image
  • Image Editor App
  • image editor app for PC
  • latest tech news
  • PHOTO
  • photo app download
  • Photo Editor
  • Photo Editor App
  • photo editor app for android
  • photo editor app for laptop
  • photo editor app risk
  • Play store
  • smartphone
  • इमेज
  • इमेज एडिटर ऐप
  • एंड्रॉयड
  • एंड्रॉयड के लिए फोटो एडिटर ऐप
  • कंप्यूटर के लिए इमेज एडिटर ऐप
  • गूगल
  • गूगल प्ले स्टोर
  • प्ले स्टोर
  • फोटो
  • फोटो एडिटर
  • फोटो एडिटर ऐप
  • फोटो एडिटर ऐप के खतरे
  • फोटो ऐप डाउनलोड
  • लेटेस्ट टेक न्यूज
  • लैपटॉप के लिए फोटो एडिटर ऐप
  • स्मार्टफोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular