नई दिल्ली: कई बार आपने देखा होगा कि कोई मक्खी (Fly) मरी हुई है और दूसरी जिंदा मक्खी उससे लिपटी हुई है. आप सोचेंगे कि इसमें कौन सी खास बात है, मक्खी तो बैठती ही गंदगी पर है लेकिन असल में इसके पीछे की वजह बड़ी इंट्रेस्टिंग है. ये सामान्य बात नहीं, बल्कि नर मक्खी के लिए सेक्स का ‘डेथ ट्रैप’ होता है.
फंगस बिछाता है ये जाल
अगर आप ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि मरी हुई मक्खी के ऊपर फंगस (Fungus) यानी कवक लगा होगा. अगर ऐसा है तो समझ जाइए कि यह एक ‘डेथ ट्रैप’ है. ये जाल बिछाता है फंगस. मरी हुई मादा मक्खी पर फंगस हमला करके उसके शरीर पर अपना कब्जा कर लेता है. इसके बाद वह नर मक्खी को आकर्षित करता है और उसकी भी जान ले लेता है.
कैसे लेता है जान?
दरअसल फंगस मादा मक्खी के शरीर को संक्रमित करने के बाद उसके दिमाग में असर करता है. इसके बाद मादा मक्खी दम तोड़ देती है. इसके बाद फंगस की वजह से वो फूल कर पहले से बड़ी हो जाती है. फंगस मरी हुई मक्खी के शरीर पर कब्जा करने के बाद ऐसा रसायन छोड़ता है जिससे नर उसकी ओर खिंचता चला आता है संबंध बनाता है. बस इसके बाद ही फंगस का अगला शिकार नर मक्खी भी बन जाती है.
यह भी पढ़ें; Handbag Mistakes: पर्स में बिल्कुल न रखें ये चीजें, वरना हो जाएगा नुकसान
स्टडी में हुआ ये खुलासा
वही फंगस उस नर मक्खी के दिमाग पर भी असर करता है और धीरे-धीरे नर भी दम तोड़ देता है. नर मक्खी के मरने के बाद फंगस उसका उपयोग सिर्फ अपनी आबादी बढ़ाने के लिए करता है. इस तरह से ये फंगस कई मक्खियों को अपना शिकार बनाता है. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट कैरोलिन इलिया ने अपने रिसर्च में इस बात का खुलासा किया है.
LIVE TV