Railway Recruitment 2021: सेंट्रल रेलवे के रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा लेवल-1 व लेवल-2 के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों से एप्लीकेशन फॉर्म मांगे गए हैं. इन पदों पर भर्ती के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार RRC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
कल से करें अप्लाई
सेंट्रल रेलवे ने स्काउट गाइड कोटे के तहत लेवल-1 और लेवल-2 के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. एप्लीकेशन प्रोसेस 6 दिसंबर 2021 से शुरू होगी, जो 20 दिसंबर 2021 तक चलेगी. नोटिफिकेशन में बताया गया कि कुल 12 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता
लेवल-1
अभ्यर्थियों के पास किसी भी रजिस्टर्ड संस्थान से 10वीं पास या ITI सर्टिफिकेट होना जरूरी है. अभ्यर्थी की उम्र सीमा 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए.
लेवल-2
अभ्यर्थियों का किसी भी रजिस्टर्ड संस्थान से 50 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना जरूरी है. SC, ST, पूर्व सर्विसमैन के स्टूडेंट्स को 50 फीसदी अंक सीमा में छूट मिलेगी. टेक्निकल पोस्ट पर भर्ती के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों के पास NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त अपरेंटिसशिप एक्ट या ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए. इन अभ्यर्थियों की उम्र भी 18 से 30 के बीच होनी चाहिए.
एप्लीकेशन फीस
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये का शुल्क भी भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा। हालांकि, एससी, एसटी, दिव्यांग, महिला और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 250 रुपये ही है।
कैसे करें अप्लाई
अभ्यर्थी सेंट्रल रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
IGNOU Recruitment 2021: इग्नू में डायरेक्टर सहित कई पदों पर निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI