नई दिल्ली, 07 अप्रैल। यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन ने बुधवार को केंद्रीय विश्वविद्यालयों को निर्देश दिया है कि ग्रैजुएशन में दाखिले के लिए सिर्फ छात्रों के कॉमन यूनिवर्सिटी एडमिशन टेस्ट को स्वीकार करें। हालांकि परफॉर्मेंस आर्ट्स और कुछ एक्टिविटी आधारित कोर्स में दाखिले के लिए इस शर्त से छूट दी गई है। यूजीसी की ओर से जो आधिकारिक पत्र जारी किया है उसमे कहा है कि कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट के जरिए ही सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय और उससे जुड़े कॉलेज में दाखिले लिए जाए। हालांकि फाइन आर्ट्स, परफॉर्मिंग आर्ट्स, स्पोर्ट्स, फिजिकल एजुकेशन के लिए इस शर्त से छूट होगी। कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया 6 अप्रैल से शुरू हो रही है।
आधिकारिक बुलेटिन के अनुसार साढ़े तीन घंटे की प्रवेश परीक्षा में छात्रों को भाग लेना होगा, जोकि कंप्यूटर आधारित होगी। इस टेस्ट में सिर्फ चार विकल्प मुहैया कराए जाएंगे। यह सभी सवाल कक्षा 12वीं की एनसीईआरटी से ही पूछे जाएंगे। सीयूईटी शुरुआत में तीन हिस्सों में होगी। छात्रों को परीक्षा में गलत जवाब देने के लिए निगेटिव मार्किंग होगी। बता दें कि सीयूईटी 2022 परीक्षा जुलाई माह में पहले और दूसरे हफ्ते में होगी। हालांकि अभी एनटीए की निश्चित तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। जल्द ही सीयूईटी की वेबसाइट curt.samarth.ac.in या nta.ac.in