Tuesday, December 14, 2021
Homeटेक्नोलॉजीसूर्य जैसे 'यंग स्टार' में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, क्या...

सूर्य जैसे ‘यंग स्टार’ में अब तक का सबसे बड़ा विस्फोट, क्या धरती के लिए है चेतावनी?


वॉशिंगटन: एक नई रिसर्च में सामने आया है कि सूर्य (Sun) के एक छोटे स्वरूप ने हाल ही में किसी भी अन्य सूर्य (Sun) जैसे तारे की तुलना में 10 गुना बड़ा चुंबकीय प्लाज्मा गैस का विस्फोट किया है. वैज्ञानिकों ने कहा कि EK Draconis नामक तारा सिर्फ 100 मिलियन (10 करोड़) साल पुराना है और हो सकता है कि करीब 4.5 अरब साल पहले ये पृथ्वी के सूरज की तरह दिखता था. बोल्डर के कोलोराडो विश्वविद्यालय के मुख्य शोधकर्ता युता नॉट्सू इसकी जानकारी दी है.

सूर्य की सतह से उठने वाले विस्फोट

रिसर्च के नतीजे बताते हैं कि सूर्य कोरोनल मास इजेक्शन (CME- प्लाज्मा गैस के बुलबुले) को बाहर निकालने में सक्षम हैं, जो अब तक प्रत्यक्ष रूप से देखे गए किसी भी विस्फोट से बड़ा है. चूंकि सूर्य EK Draconis से ज्यादा पुराना है इसलिए यह अपेक्षाकृत ज्यादा शांत रहता है. सूर्य पर ऐसे बड़े इजेक्शन कम होते जा रहे हैं. सूर्य की सतह से उठने वाले ये विस्फोट संभावित रूप से भू-चुंबकीय तूफान पैदा कर सकते हैं, जो उपग्रहों को बाधित कर सकते हैं. ये ब्लैकआउट का कारण बन सकते हैं और इंटरनेट और अन्य संचार को बाधित कर सकते हैं. 

अं​तरिक्ष में वैज्ञानिकों को मिला विशालकाय ग्रह, Jupiter से भी 11 गुना बड़ा है आकार

सुपरफ्लेयर पैदा करते हैं ऐसे तारे

नॉट्सू और उनके सहयोगियों ने 2019 में बताया कि सूर्य जैसे तारे सुपरफ्लेयर नामक विद्युत चुम्बकीय विकिरण के बड़े विस्फोट पैदा करने में सक्षम हैं. शोधकर्ताओं ने पाया कि युवा सूर्य जैसे तारे साप्ताहिक आधार पर सुपरफ्लेयर पैदा करते हैं.





Source link

  • Tags
  • coronal mass ejection
  • Earth
  • EK Draconis
  • NASA
  • Sun
  • young sunlike star
Previous articleAshes 2021/22: गाबा टेस्ट में मैं बेहतर प्रदर्शन कर सकता था – स्टुअर्ट ब्रॉड
Next articleदस हजार रुपये के बजट में आते हैं दमदार स्मार्टफोन, मिल रहे 5000 mAH की बैटरी
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular