Thursday, February 3, 2022
Homeटेक्नोलॉजीसूरज डूबते और उगते वक्त लाल क्यों दिखाई देता है? साइंस में...

सूरज डूबते और उगते वक्त लाल क्यों दिखाई देता है? साइंस में छिपा है इसका राज


नई दिल्ली: फोटोग्राफी के शौकीन लोगों को सनराइज (Sunrise) और सनसेट (Sunset) की तस्वीरें क्लिक करना काफी पसंद है. इसके वजह है कि सूरज इस वक्त लाल का हो जाता है जो दिखने में काफी खूबसूरत लगता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सूर्य के इस लाल रंग के पीछे का साइंस क्या है. 

ब्रिटेन के साइंटिस्ट ने की थी खोज

इस वैज्ञानिक प्रकिया का राज रेली स्कैटरिंग (Rayleigh Scattering) में छिपा है, 19वीं शताब्दी में ब्रिटेन के साइंटिस्ट लॉर्ड रेली (Lord Rayleigh) लाइट स्कैटरिंग (Light Scattering) को बताने वाले पहले शख्स थे. ये प्रकिया होती है जब सूरज की रोशनी धरती के वायुमंडल में प्रवेश करती है और फिर धूल और मिट्टी के कणों से टकराकर फैलने लगती है, लेकिन सूर्योदय (Sunrise) और सूर्यास्त (Sunset) के वक्त ऐसा नहीं होता.

यह भी पढ़ें- उछलते पत्‍थरों ने खोला मंगल ग्रह का गहरा राज, पृथ्‍वी की तरह यहां भी होती है ये घटना

सूरज के लाल रंग के पीछे का राज

सूरज की किरणों में 7 सात रंग होते हैं जिसेसे इंद्रधनुष  (Rainbow) या विबग्योर (VIBGYOR) बनता है. इसके रंग हैं बैंगनी, नील, ब्लू, हरा, पीला, नारंगी और लाल. इसमें लाल रंग का वेवलेंथ (Wavelength) सबसे ज्यादा होता है. इसका मलतब ये है कि रेड कलर सबसे ज्यादा दूरी से नजर आ सकता है. सूरज जब उगता या डूबता है तब ये हमारी आंखे से सबसे दूर होता है, इसलिए इसका लाल रंग हमें साफ तौर से नजर आता है वहीं बाकी 6 रंग दूरी की वजह से नहीं दिखते.
 

इंद्रधनुष का लाल रंग

जब सूरज के चमकते वक्त बारिश होती है तो वर्षा की बूंदें आसमान में नेचुरल प्रिज्म (Natural Prism) तैयार कर देती है जिससे लाइट स्कैटरिंग (Light Scattering) की प्रकिया होती है और इंद्रधनुष (Rainbow) बन जाता है. इसमें भी सातों कलर में से लाल रंग ज्यादा वेवलेंथ (Wavelength) की वजह से सबसे ऊपर यानी दूर में दिखता है.
 





Source link

  • Tags
  • Light Scattering
  • Lord Rayleigh
  • rainbow
  • Red Sun
  • Sun
  • Sunrise
  • Sunrise and Sunset
  • sunset
  • VIBGYOR
Previous articleसेल में पूरे 80% के डिस्काउंट पर खरीदें Diaper, Baby Lotion और डायपर बैग
Next articleGlowing skin TIPS: हफ्ते में चेहरे पर 2 बार इस तरह लगाएं संतरा और केले का छिलका, चमक जाएगा फेस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular