Tuesday, October 19, 2021
Homeमनोरंजन'सुर और ताल की जुगलबंदी में कालीन भैया ने थामी ढोलक, लूट...

सुर और ताल की जुगलबंदी में कालीन भैया ने थामी ढोलक, लूट ली महफिल


Image Source : INSTAGRAM/PANKAJ TRIPATHI
सुर और ताल की जुगलबंदी में कालीन भैया थामा ढोलक, लूट ली महफिल

अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपने अभिनय के लिए जाने तो जाते ही हैं मगर बहुत कम लोगों को मालूम है कि उन्हें संगीत की भी बेहतर समझ है। अभिनेता कई तरह के वाद्य यंत्रों को बजा सकते हैं, जिसकी झलक वक्त-वक्त पर पंकज अपने चाहनेवालों के बीच साझा करते रहते हैं। 

हाल ही में एक वीडियो सामने आया जिसमें पंकज त्रिपाठी ढोलक थामे हुए नजर आ रहे हैं और संगीत की धुन पर अपनी ढोलक की थाप से जुगलबंदी कर रहे हैं। 

पंकज त्रिपाठी इन 3 प्रोजेक्ट्स को अपने करियर के लिए मानते हैं सबसे खास

जेएनयू के दिव्यांग छात्र शशि भूषण समद ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में पंकज त्रिपाठी, शशि द्वारा बजाए जा रहे गिटार के साज़ के साथ ढोलक की थाप के जरिए सुर से सुर मिलाते नजर आ रहे हैं। शशि भूषण समद यूट्यूब पर मशहूर शायरों पर की गई अपनी टिप्पणियों के लिए जानें जाते हैं।  

पंकज त्रिपाठी बने OTT के बेताज बादशाह कहे जाने वाले अभिनेता

पंकज त्रिपाठी के साथ सुर और ताल की इस जुगलबंदी के लिए शशि भूषण समद ने उनका आभार जताया है, उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “कालीन भैया और हम! आज कालीन भैया के घर जाना हुआ! कितने ख़ूबसूरत आदमी हैं पंकज भैया! इतने प्यारे, की दूसरी मुलाक़ात में ही हमारी हिम्मत इतनी बढ़ गई, की हम उनको पंकज सर की जगह पंकज भैया कह देते हैं। बहुत प्यार भैया। हम आपका साथ ज़िंदगी भर याद रखेंगे।”

पंकज त्रिपाठी की फिल्मों की बात करें तो उनकी कई फिल्में लाइनअप में हैं, जिन्हें रिलीज किया जाना बाकी है। इस साल रिलीज होने वाली फिल्मों में पंकज त्रिपाठी ’83’, ‘बच्चन पांडे’, ‘ओहमाईगॉड 2’ जैसी फिल्मों में नजर आएंगे। वहीं वेब सीरीज में उनकी एक्टिंग की बात करें तो वह ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 3’ में भी एक्टिंग करेंगे।  

Criminal Justice सीजन 3 जल्द आएगा, नए केस को सुलझाते दिखेंगे माधव मिश्रा उर्फ पंकज त्रिपाठी





Source link

Previous articleOnion benefits for skin: सिर्फ 1 प्याज से दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, वापस लौट आएगा ग्लो, बस जान लीजिए इस्तेमाल का सही तरीका
Next articleOnePlus Watch का Harry Potter एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, मिलेगी 14 दिन तक की बैटरी लाइफ
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular