Thursday, December 30, 2021
Homeसेहतसुबह खाली पेट ग्रीन टी पीना हो सकता है हानिकारक! जानिए...

सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीना हो सकता है हानिकारक! जानिए ग्रीन-टी के फायदे और नुकसान?


Green Tea For Weight Loss: वजन घटाने के लिए लोग आजकल ग्रीन टी खूब पीते हैं. ऑफिस हो या घर फिटनेस को लेकर अलर्ट रहने वाले लोग आपको ग्रीन टी पीते नजर आ जाएंगे. जो लोग वजन घटाना चाहते हैं वो सुबह के समय खाली पेट ग्रीन टी पीते हैं. ग्रीन टी पीने से बॉडी डिटॉक्स होती है और वजन कम करने में मदद मिलती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सुबह खाली पेट ग्रीन टी सभी को डाइजेस्ट नहीं होती है. कुछ लोगों को सुबह ग्रीन टी पीने से परेशानी भी हो सकती है. ऐसे में आपको दूसरों को देखकर किसी भी समय ग्रीन टी पीने की शुरुआत नहीं कर देनी चाहिए. इससे आपकी हेल्थ पर असर पड़ सकता है. आइए जानते हैं ग्रीन टी पीने के फायदे और पीने का सही समय क्या है?  

ग्रीन टी के फायदे 

1- वजन घटाने में मदद- ग्रीन-टी आपका वजन कम करने में मदद करती है. इसमें एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जिससे मेटाबॉलिज्म तेज होता है. ग्रीन टी पीने से शरीर में फैट की मात्रा कम होती है. ग्रीन टी पीने के बाद एक्सरसाइज करने से फैट ऑक्सीडेशन बढ़ता है, जिससे आपका वजन कंट्रोल रहता है. हालांकि आपको इस दौरान अपने खाने-पीने पर भी ध्यान देने की जरूरत है. 

2- स्किन इंफेक्शन दूर- ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट्स काफी मात्रा में होते हैं. जिससे स्किन के डैमेज सेल्स की भरपाई करने में मदद मिलती है. इससे त्वचा की सूजन की समस्या भी दूर होती है साथ ही स्किन टाइटनिंग और मुहांसों की समस्या को भा दूर करती है.

3- कैंसर से बचाव- नियमित रूप से ग्रीन टी पीने से कैंसर का खतरा भी कम होता है. इसमें पॉलीफिनॉल्स होता है जो ट्यूमर और कैंसर सेल्स रोकने में मदद करता है. ब्रेस्ट और प्रोस्टेट कैंसर को रोकने में ग्रीन टी मदद करती है.
  
4- धमनियों को हल्दी रखे- रोजाना ग्रीन टी पीने से धमनियों की ब्लॉकेज दूर करने में भी मदद मिलती है. ग्रीन टी बॉडी से बेड कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करती है. इससे हार्ट की समस्या भी कम होती हैं.

5-मानसिक स्वास्थ्य- ग्रीन टी में पाया जाने वाला कैफीन दिमाग के लिए अवरोधक न्यूरोट्रांसमीटर की प्रक्रिया को रोकने का काम करता है. इसे पीने से याददाश्त अच्छी होती है. ग्रीन टी में मौजूद एमिनो एसिड, दिमाग के केमिकल मैसेंजर गाबा के लेवल को सुधारता है. इससे तनाव भी कम होता है.

ग्रीन टी पीने का सही तरीका और सही समय

1- ग्रीन टी और खाने के बीच कम से कम 1 घंटे का अंतर होना चाहिए. खाना खाने से 1 घंटा पहले आप ग्रीन टी पी सकते हैं.

2- ग्रीन टी में टैनिन होता है, खाना खाने के तुरंत पहले पीने से कब्ज, पेट-दर्द या मिचली आ सकती है. 

3- सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने से बचना चाहिए, अगर पी रहे हैं तो साथ में कुछ जरूर खा लें.

4- दिनभर में 3 कप से ज्यादा ग्रीन टी न पिएं इससे डिहाइड्रेशन हो सकता है. 

5- कैफीन का ज्यादा सेवन करने से उलटी, दस्त, पेट खराब और टॉयलेट की परेशानी हो सकती है. 

6- अगर आप सोने से पहले ग्रीन टी पीते हैं तो कई बार नींद नहीं आने की समस्या भी हो सकती है.
 
7- आप सुबह शाम दोनों समय ग्रीन टी पी सकते हैं. ग्रीन टी पीने से मेटाबॉलिज्म तेज होता है.

8- ग्रीन टी में दूध या चीनी डालकर न पीएं, इस तरह आपको ज्यादा से ज्यादा फायदा मिलेगा.

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

ये भी पढ़ें: Health Tips: बाजुओं का मोटापा घटाने के लिए करें ये बच्चों वाले काम, मिलेंगी टोन्ड आर्म्स

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link

  • Tags
  • Abp news
  • best green tea
  • disadvantages of green tea
  • Fitness
  • food
  • green tea benefits
  • green tea benefits for men
  • Green Tea For Weight Loss
  • Health
  • how to drink green tea for weight loss
  • how to drink green tea with honey
  • how to drink green tea without the side effects
  • how to make green tea
  • how to prepare green tea for weight loss
  • Lifestyle
  • side effects of green tea
  • Weight Loss
  • What Time to drink green tea
  • when to drink green tea before or after exercise
  • एबीपी न्यूज़
  • खाली पेट ग्रीन टी पीने के नुकसान
  • ग्रीन टी के फायदे फोर स्किन
  • ग्रीन टी कैसे पीनी चाहिए
  • ग्रीन टी को कब पीना चाहिए
  • ग्रीन टी बनाने की विधि
  • तुलसी ग्रीन टी के फायदे
  • लेमन ग्रीन टी के फायदे
  • वजन घटाने के लिए ग्रीन टी
  • सुबह खाली पेट ग्रीन टी पीने के फायदे
  • हिमालय ग्रीन टी के फायदे
Previous articleHigh Cholesterol Symptoms : अगर आपके बॉडी के इन हिस्सों से हेयर लॉस हो रहे है तो आपका कोलेस्ट्रॉल हाई हो सकता है | high-cholesterol-symptoms-hair-loss-toes-feet-or-legs | Patrika News
Next article2022 में देव गुरु ‘बृहस्पति’ जब आएंगी मीन राशि में तो इन राशि वालों की चमक सकती है किस्मत
RELATED ARTICLES

Health Tips : क्या डेटॉक्स फ़ूड सच में बॉडी से टॉक्सिन को बाहर निकाल कर शरीर की सफाई करते है ? | Do Cleanses...

Benefits of Green Pea: प्रोटीन का खजाना है ये चीज, सर्दियों में सेवन करने पर मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular