Saturday, February 26, 2022
Homeगैजेटसुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा क्या देश में  Bitcoin गैर कानूनी...

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा क्या देश में  Bitcoin गैर कानूनी है


क्रिप्टोकरंसीज को लेकर भ्रम की स्थिति का एक बड़ा उदाहरण मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान शुक्रवार को केंद्र सरकार से पूछा क्या देश में Bitcoin गैर कानूनी है। GainBitcoin स्कैम से जुड़े मामले के आरोपियों में शामिल अजय भारद्वाज की जमानता रद्द करने की मांग वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह प्रश्न किया। एडिशनल सॉलिसिटर जनरल ऐश्वर्य भाटी ने कहा कि आरोपी अजय भारद्वाज कथित तौर पर बिटकॉइन के फ्रॉड में शामिल है।

जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और सूर्य कांत की बेंच ने आरोपी को जांच में सहयोग करने का निर्देश दिया और गिरफ्तारी से उसकी अंतरिम सुरक्षा को सुनवाई की अगली तिथि तक बढ़ा दिया। इस मामले की अगली सुनवाई चार सप्ताह बाद होगी। एन्फोर्समेंट डायरेक्टरेट (ED) ने भारद्वाज और अन्यों के खिलाफ दो एफआईआर के आधार पर मनी लॉन्ड्रिंग का एक मामला दर्ज किया है। ED ने बताया है कि जांच में पता चला है कि मैसर्स वेरियाब्लेटेक प्राइवेट लिमिटेड, सिंगापुर और इसके डायरेक्टर्स अमित भारद्वाज और उसके भाई अजय भारद्वाज, विवेक भारद्वाज और उनके पिता ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने का एक आपराधिक षडयंत्र किया था।

आरोपियों ने यह दिखाया था कि उनकी फर्म क्रिप्टोकरंसी माइनिंग और ब्लॉकचेन से जुड़ी है और उसके पास चीन में एक माइनिंग फार्म है। उन्होंने बताया था कि फर्म बड़े वेंडर्स को बिटकॉइन में पेमेंट कर उनसे क्लाउड माइनिंग हैश पावर खरीदती है। ED ने बताया कि लोगों को यह कहा गया था कि वे फर्म के साथ कॉन्ट्रैक्ट कर 18 महीनों के लिए क्लाउड माइनिंग स्पेस का एक छोटा हिस्सा खरीद सकते हैं और उन्हें इस अवधि के दौरान प्रति बिटकॉइन 10 प्रतिशत का रिटर्न मिलेगा। 

इससे पहले भी क्रिप्टोकरंसीज से जुड़े धोखाधड़ी के कुछ मामले हो चुके हैं। इनमें बहुत से लोगों को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा था। हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में40 करोड़ रुपये की क्रिप्टोकरंसी धोखाधड़ी का मामला हुआ था। इसमें दो हजार से अधिक निवेशकों को निशाना बनाया गया है। इसमें 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें मुख्‍य आरोपी, उसकी पत्‍नी और दो सहयोगी भी हैं। इन्‍हें पुणे के लोनावला से अरेस्‍ट किया गया था। विदेश में भी क्रिप्टोकरंसीज से जुड़े धोखाधड़ी के मामले बढ़े हैं। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

facts on be emotional.. #psychology #hindi#facts #mystery #science #research #emotional #love #sad

Ranji Trophy: 10 करोड़ी प्रसिद्ध कृष्णा का धमाल, जम्मू-कश्मीर को मात्र 93 रन पर समेटा

2 मजेदार जासूसी पहेलियाँ | Part 6 | Paheliyan in Hindi | Mystery Riddles | Brain Teasers