सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) अगले एकेडमिक सेशन (CBSE Next Academic Session) से क्लास दसवीं और बारहवीं (CBSE Class 10 & 12 Old Exam Pattern) के लिए एक ही बोर्ड परीक्षा आयोजित करने के अपने पुराने पैटर्न पर वापस आ सकता है. अगले साल से 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा एक ही बार आयोजित की जाएगी. इस साल देश में कोरोना वायरस संक्रमण की स्थिति को देखते हुए बोर्ड परीक्षा को दो टर्म में परीक्षा आयोजित करने का फैसला लिया था. जो छात्र संक्रमण की वजह से एक परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उनके मार्क्स दूसरी परीक्षा के आधार पर कैलकुलेट किए जाएंगे. लेकिन इस पॉलिसी को अब सीबीएसई द्वारा खत्म किया जा रहा है.
सिलेबस में कोई कटौती नहीं
वहीं सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022-23 के लिए रिवाइज्ड सिलेबस भी जारी कर दिया है. सीबीएसई की सिलेबस की बात करें तो सीबीएसई बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि आगे भी सिलेबस को बढ़ाने पर कोई जोर नहीं दिया जाएगा. अभी कोरोना वायरस संक्रमण के चलते सीबीएसई बोर्ड सिलेबस में 30 प्रतिशत कटौती की गई है, जिसे आगे भी जारी रखने की उम्मीद है.
सीबीएसई कक्षा 10, 12 बोर्ड परीक्षा 2022-23 के लिए संशोधित पाठ्यक्रम अब आधिकारिक वेबसाइट cbseacademic.nic.in पर उपलब्ध है. वहीं बोर्ड ने 9वीं,10वीं और 11वीं और 12वीं के लिए एक ही पाठ्यक्रम जारी किया है. टर्म 1 बोर्ड का परीक्षा नवंबर-दिसंबर 2021 में आयोजित किया गया था. वहीं टर्म 2 परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होने वाली है. बोर्ड ने स्कूलों से रिप्रेजेंटेशन प्राप्त करने के बाद सिंगल परीक्षा पैटर्न को बहाल करने का फैसला किया है.
450 से अधिक पदों पर इस राज्य में निकली वैकेंसी, ऐसे होगा चयन, जल्द करें आवेदन
Success Story: IAS बनने के लिए दीपांकर ने जी-जान से की मेहनत पहले बने IPS, फिर किया सपना पूरा
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI