भूख
बढ़ाएं
जिन्हें
भूख
नहीं
लगने
की
समस्या
रहती
है,
उनके
लिए
सिलबट्टे
पर
पिसे
मसाले
और
चटनी
भूख
बढ़ाने
का
काम
करते
हैं।
सिलबट्टे
पर
पिसे
मसालों
की
खुशबू
काफी
देर
तक
रहती
है।
यह
सुगंध
नाक
के
जरिए
दिमाग
तक
पहुंचकर
खाने
के
लिए
भूख
को
बढ़ाती
है,
जबकि
मिक्सर
में
पिसे
मसालों
के
साथ
ऐसा
नहीं
होता
है।
भोजन
का
स्वाद
निखरकर
आता
है
सिलबट्टे
पर
पिसे
मसालों
की
जो
खासियत
है
वो
है
इसका
लंबा
चलने
वाला
स्वाद।
इसमें
पीसे
मसालों
को
जब
सब्जी
में
डाला
जाता
हैं,
तो
खाने
का
स्वाद
निखकर
आता
हैं।
मिक्सर
की
ब्लेड
की
वजह
से
मसालों
का
स्वाद
में
परिवर्तन
आ
जाता
है।
जैसे
कि
ग्राइंडर
में
पिसे
लहुसन
के
स्वाद
में
अक्सर
कड़वापन
पाया
जाता
है
इसमें
पीसी
पुदीने
की
चटनी
की
गंध
भी
बदल
जाती
है।
मसालों
में
गर्मी
कम
होती
है
सिलबट्टे
पर
पिसे
मसाले
की
सबसे
खास
बात
यह
है
कि
इससे
पीसे
मसालों
में
हीट
जेनेरेट
यानी
मसालों
की
गर्माहट
चली
जाती
है।
अक्सर
लोगों
का
मानना
होता
है
कि
ज्यादा
मसाले
नहीं
खाने
चाहिए
क्योंकि
ये
बहुत
गर्म
करते
हैं।
कुछ
तो
मसालों
की
तासीर
गर्म
होती
है
और
कुछ
मिक्सर
में
पीसने
की
वजह
से
भी
इसकी
प्रकृति
गर्म
हो
जाती
है।
ऐसे
में
अगर
मसालों
को
सिलबट्टे
पर
पीसा
जाए,
तो
ये
शरीर
में
गर्मी
पैदा
नहीं
करेंगे।
हाथों
की
एक्सरसाइज
के
लिए
अच्छा
सिलबट्टे
पर
मसाला
पीसने
के
दौरान
हाथों
को
बहुत
मशक्कत
करनी
पड़ती
हैं।
इससे
हाथों
की
अच्छी
एक्सरसाइज
हो
जाती
है।
वहीं
मसाले
या
चटनी
पीसने
के
दौरान
जिस
पॉश्चर
में
बैठते
हैं,
उससे
पेट
पर
प्रेशर
पड़ता
है
और
पेट
अंदर
की
तरफ
दबता
है।
सिलबट्टे
पर
नियमित
मसाले
पीसते
रहने
से
पेट
और
जांघों
के
आस-पास
की
चर्बी
जमा
नहीं
होती
है।
fbq('track', 'PageView');
Source link