Thursday, March 31, 2022
Homeगैजेटसिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Realme का दमदार स्मार्टफोन! 45 दिन...

सिर्फ 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ Realme का दमदार स्मार्टफोन! 45 दिन चलेगी बैटरी, जानें खासियत


Realme C31 launched: Realme C31 को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया गया है. नया फोन एंट्री लेवल फोन है और इसे बजट कीमत में पेश किया गया है. रियलमी के नए फोन का डिज़ाइन काफी हद तक Realme GT 2 Pro की तरह है. रियलमी C31 ने C-सीरीज़ में एक बजट फोन की तरह एंट्री की है. कीमत की बात करें तो रियलमी C31 दो RAM और स्टोरेज के साथ आता है. इसके 3GB RAM और 32GB की स्टोरेज की कीमत 8,999 रुपये, वहीं इसके 4GB RAM और 64GB मेमोरी की कीमत सिर्फ 9,999 रुपये रखी गई है.

रियलमी C31 लाइट सिल्वर और डार्क ग्रीन कलर में आता है. फोन को 6 अप्रैल को फ्लिपकार्ट के ज़रिए पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा.

रियलमी C31 में 6.5-इंच का HD डिस्प्ले दिया गया है. ये वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ आता है. इस नए फोन में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड रियलमी UI R एडिशन सॉफ्टवेयर पर काम करता है. ये फोन Unisoc T612 प्रोसेसर, 1.82GHz फ्रीक्लेसी पर इस्तेमाल करता है.

मिलेगी 4जीबी रैम और दमदार कैमरा
ये फोन 4GB की RAM और 64GB की स्टोरेज के साथ आता है, और ग्राहक इसकी स्टोरेज को microSD कार्ड के ज़रिए 1TB तक बढ़ा सकते हैं. कैमरे के तौर पर फोन में 13 मेगापिक्सल का मेन सेंसर, एक मैक्रो सेंसर और ब्लाक और व्हाइट सेंसर मिलता है.

पावर के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी दी गई है, जो कि 45 दिन के स्टैंडबाय टाइम के साथ आती है. इसकी बैटरी 10W की चार्जिंग मिलेगी, जो कि आराम से 2 घंटे चल जाती है. इस फोन में 3.5mm का हेडफोन और बैटरी चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए Realme C31 में Wi-Fi, ब्लूटूथ और GPS जैसे फीचर्स मिलते हैं.

Tags: Realme



Source link

  • Tags
  • realme c31 flipkart sale
  • realme c31 launch india
  • Realme C31 launched in india
  • Realme C31 Price in India
  • realme c31 review
  • realme c31 specifications
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular