Monday, December 13, 2021
Homeगैजेटसिर्फ 7,499 रुपये में मिल रहा है Realme का 5000mAh बैटरी वाला...

सिर्फ 7,499 रुपये में मिल रहा है Realme का 5000mAh बैटरी वाला बजट स्मार्टफोन, मिलेगा डुअल कैमरा


फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर रियलमी फेस्टीव डेज़ का कल (13 दिसंबर) आखिरी दिन है. सेल में ग्राहक रियलमी के स्मार्टफोन को काफी अच्छी डील पर उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत 9 दिसंबर को हुई है. सेल का टाइटल है ‘Best of realme Mobile Deals realme festive days’ रखा गया है. बात करें रियलमी के एंट्री लेवल स्मार्टफोन C-सीरीज़ रियलमी C11 2021 की तो ग्राहक इस फोन को कम कीमत पर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस फोन की सबसे खास बात इसकी 5000mAh बैटरी, और डुअल रियर कैमरा सेटअप है.

फ्लिपकार्ट.कॉम से मिली जानकारी के मुताबिक रियलमी C11 2021 को 7,999 रुपये के बजाए 7,499 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके स्पेसिफिकेशंस…

(ये भी पढ़ें- यकीनन नहीं जानते होंगे Google की बेहतरीन Tricks, एक्सपर्ट की तरह कुछ भी कर सकेंगे Search)

ऑफर फ्लिपकार्ट पर मिल रहा है.

रियलमी C11 2021 में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 720×1600 पिक्सल का है. डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है. रियलमी C11 (2021) में एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. इस फोन में Unisoc SC9863 प्रोसेसर दिया गया है.

जैसे कि हमने बताया कि ये फोन एक स्टोरेज वेरिएंट में आता है, इसमें 2 जीबी रैम और 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है, जिसे मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है.

Realme C11 (2021) का कैमरा…
कैमरे के तौर पर रियलमी C11 2021 में 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा दिया गया है. वहीं सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है. जैसा कि देखा जा सकता है इस फोन का कैमरा पिछले रियलमी C11 की तरह ही है.

(ये भी पढ़ें-5 हज़ार रुपये सस्ते में मिल रहा है OnePlus का 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला 5G फोन, मिलेगी 12GB तक RAM)

पावर के लिए रियलमी C11 (2021) में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि ये 48 घंटे के स्टैंडबाय के साथ आएगी. साथ ही ये 10W की चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में GPS, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, USB OTG, 4G, ब्लूटूथ और वाई-फाई का सपोर्ट है.

Tags: Flipkart, Realme, Tech news





Source link

  • Tags
  • hindi me news
  • news in hindi
  • realme c11
  • Realme C11 2021
  • realme c11 2021 price
  • Realme C11 price
  • realme c11 price in india
  • realme C11 specifications
  • realme smartphone under 8000
  • tech news in hindi
  • रियलमी का बजट फोन
  • रियलमी फोन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular