फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डेज़ से बाद फ्लिपकार्ट की अब फ्लिपकार्ट बिग दिवाली सेल (Flipkart Big Diwali Sale) आज (17 अक्टूबर) से शुरू हो गई है. ग्राहक सेल का फायदा 23 अक्टूबर तक उठा सकते हैं, और ग्राहक इस सेल में गैजेट्स से लेकर फोन पर भारी छूट का फायदा उठा सकते हैं. तो अगर आपने बिलियन डेज़ में मौका गवा दिया है तो आपके लिए ये सेल अच्छा मौका है. दरअसल सेल में इनफिनिक्स के सस्ते फोन इनफिनिक्स स्मार्ट 5A को काफी सस्ते में उपलब्ध कराया जा रहा है.
सेल में इस फोन को ग्राहक सिर्फ 6,499 रुपये में खरीद सकते हैं, और जानकारी के लिए बता दें कि फोन को 6,999 रुपये में लॉन्च किया गया था. आइए जानते हैं कैसे हैं इस फोन के फुल स्पेसिफिकेशंस…
इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 6.52 इंच का HD+ LCD आईपीएस इन-सेल डिस्प्ले दिया गया है. स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 20:9, स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5% है. ये फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड XOS 7.6 पर काम करता है. फोन में Eye Care मोड दिया गया है.
ये फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो ए20 प्रोसेसर के साथ आता है. इस फोन को सिंगल वेरिएंट 2 जीबी रैम + 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज में पेश किया गया है. ग्राहक इसकी स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए 256 जीबी तक बढ़ा सकते हैं.
फोन में ट्रिपल कैमरा
कैमरे के तौर पर इस नए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 8 मेगापिक्सल डुअल AI और डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन में ट्रिपल LED फ्लैश, पिक्चर मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, कस्टम बोकेह और AI 3D ब्यूटी जैसे मोड मिलते हैं. सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए इनफिनिक्स के इस फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है.
पावर के लिए इनफिनिक्स स्मार्ट 5A में 5000mAh की बैटरी दी गई है. कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन, जीपीएस, जीपीआरएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इस बजट फोन में यूज़र्स को फिंगरप्रिंट सेंसर, एम्बियंट लाइट सेंसर, जी-सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं.
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi.