Sunday, January 16, 2022
Homeलाइफस्टाइलसिर्फ 2 हजार में खरीदें बेस्ट ब्रांड का Fan Heater, रिपब्लिक सेल...

सिर्फ 2 हजार में खरीदें बेस्ट ब्रांड का Fan Heater, रिपब्लिक सेल में मिल रहा है ऑफर


Amazon Great Republic Day Sale: एमेजॉन पर आज से शुरू हो गयी है ग्रेट रिपब्लिक सेल, जिसमें घर के सामानों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट. साथ ही SBI के कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का अलग से डिस्काउंट है. अगर आप भी एक अच्छे फैन रूम हीटर की डील सर्च कर रहे हैं तो ये बेस्ट ऑप्शन चेक करना ना भूलें. Usha Havells और Maharaja Whiteline जैसे ब्रांड्स के फैन हीटर पर अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है

See Amazon Deals and Offers here

1-Maharaja Whiteline Flare 2000-Watt Heat Convector (Grey and Black) 

Maharaja Whiteline  के इस हीटर ब्लोअर पर  26% से ज्यादा का ऑफ मिल रहा है. इस ब्लोअर की कीमत है 3,049 लेकिन डिस्काउंट के बाद मिल रहा है 2,249 रुपये में. ये हीटर गर्म हवा देता है और पोर्टेबल होने की वजह से इसको किसी भी रुम में इस्तेमाल कर सकते हैं या ट्रेवलिंग में साथ ले जा सकते हैं. इसको ऑपरेट करने के लिये एक नॉब दिया है. इसकी कूल टच बॉडी है और शॉक प्रूफ, टिप ओवर सेफ्टी का फीचर भी है.

Buy Maharaja Whiteline Flare 2000-Watt Heat Convector (Grey and Black)

2-USHA Fan Heater 3628 PTC 1800-Watt with Adjustable Thermostat (Black)

ऊषा ब्रांड का ये फैन हीटर मिल रहा है 2,959  रुपये में जिसकी कीमत है 3,625. डील में इस हीटर पर 18% का डिस्काउंट है. इस हीटर में 3 ऑपरेटिंग मोड हैं जिनमें लो हीट, हाई हीट और Cool Wind का ऑप्शन है. Cool Wind ऑप्शन से आप गर्मी में इस हीटर को सिर्फ एक फैन की तरह यूज कर सकते हैं. इसका डिजायन काफी स्लीक है और इसमें दो बिजली बचाने के लिये दो पावर मोड दिये हैं. साथ ही सेफ्टी के लिये ओवर हीट होने पर ऑटो कट ऑफ है. ISI mark इस हीटर पर एक साल की वारंटी है.

Buy USHA Fan Heater 3628 PTC 1800-Watt with Adjustable Thermostat (Black)

3-Havells Calido PTC Fan Heater 2000 Watts White and Gold

इस रूम हीटर की कीमत है 5,850 रुपये लेकिन डिस्काउंट पर मिल रहा है 3,890 रुपये में. डील में इस पर 34% का ऑफ है. इस रूम हीटर में  2 heat सेटिंग है जिससे आप कम और ज्यादा हीटिंग कर सकते हैं. इसमें PTC Ceramic heating element लगे हैं जिससे क्विक हीटिंग होती है. साथ ही इसमें Oscillation फंक्शन है जिससे रूम में हर तरह हीट स्प्रैड होती है. गिरने पर या टिप ओवर होने पर इसमें ऑटो ऑन ऑफ का स्विच है साथ ही over heat protection भी दिया है. 

Buy Havells Calido PTC Fan Heater 2000 Watts White and Gold

Disclaimer: ये पूरी जानकारी Amazon की वेबसाइट से ही ली गई है. सामान से जुड़ी किसी भी शिकायत के लिए Amazon पर जाकर ही संपर्क करना होगा. यहां बताए गए प्रोडक्ट की क्वालिटी, कीमत और ऑफर्स के बारे में एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है.



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular