AIrtel Launch Xstream Premium : अगर आपको ओटीटी (OTT) पर मूवी, वेब सीरीज देखना पसंद है या फिर आप अलग-अलग ओटीटी के लिए अलग-अलग प्लान लेकर बैठे हैं तो यह खबर आपके काम की है. दरअसल एयरटेल (Airtel) एक कमाल की सर्विस लेकर आया है. इससे न सिर्फ आपका पैसा बचेगा, बल्कि आपको सभी ओटीटी एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे. जी हां, एयरटेल ने अपनी एक्सस्ट्रीम प्रीमियम (Xstream Premium) सर्विस को लॉन्च कर दिया है. यहां आपको एक बार सब्सक्रिप्शन लेने पर 15 अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन मिल जाएगा. खास बात ये है कि आपको महीने के सिर्फ 149 रुपये ही देने होंगे. अगर आप 1 साल वाला पैक लेना चाहते हैं तो आपको इसके लिए सिर्फ 1499 रुपये देने होंगे. एयरटेल के इस प्लान में और भी बहुत कुछ है. आइए आपको बताते हैं विस्तार से.
क्या खास है इस सर्विस में
इसे लॉन्च करते हुए कंपनी ने बताया कि नई सर्विस का फायदा सिर्फ एयरटेल ग्राहकों को ही मिलेगा. इस नए प्लान के तहत एयरटेल के कस्टमर्स सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म को मिलाकर 10,500 से अधिक मूवी और शो देख सकेंगे. इस सर्विस के तहत आपको SonyLIV, ErosNow, Lionsgate Play, Hoichoi, ManoramaMax, Shemaroo, Ultra, HungamaPlay, EPICon, Docubay, DivoTV, Klikk, Nammaflix, Dollywood, Shorts TV जैसे कुछ और ओटीटी प्लेटफॉर्म एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम में मिलेंगे.
Xstream Premium को कैसे करें यूज
यहां आपको बता दें कि आपको अलग-अलग ऐप की जरूरत नहीं पड़ेगी. आप एयरटेल यूजर्स हैं और इस सर्विस को एक्टिवेट करा चुके हैं तो आपको एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम को अपने मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप पर ऐप या वेब के जरिए और टीवी पर एक्सस्ट्रीम सेट-टॉप बॉक्स के जरिए लॉगिन करने का ऑप्शन मिलेगा. इसके बाद आप अपनी पसंद और अपने हिसाब से शो देख सकेंगे.
गेम चेंजर होगा यह इनोवेशन
इसे लॉन्च करते हुए एयरटेल डिजिटल के सीईओ आदर्श नायर ने कहा कि, ‘एयरटेल एक्सस्ट्रीम प्रीमियम भारत में ओटीटी कंटेंट को डेमोक्रेटिक बनाने के लिए एक गेम-चेंजिंग इनोवेशन है. एक इंटीग्रेट डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में, ये कस्टमर्स और ओटीटी प्लेयर्स के लिए बेहतरीन ऑफर है’. एयरटेल इस सर्विस के जरिए 20 मिलियन सब्सक्रिप्शन को टारगेट कर रहा है.
ये भी पढ़ें
Amazon Deal: Valentines’ Day पर गिफ्ट करने के लिये ये हैं टॉप 10 गैजेट्स