सैमसंग का नाम सुनते ही आपके दिमाग में स्मार्टफोन, टीवी, फ्रीज, वॉशिंग मशीन और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स का ध्यान आता होगा. आपने इसके कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स देखे भी होंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्मार्टफोन की वजह से दुनियाभर में मशहूर सैमसंग कुछ ऐसे प्रॉडक्ट भी बनाती है, जिसकी कल्पना भी शायद आप न करें. चलिए आपको आज बताते हैं कुछ ऐसे ही प्रोडक्ट के बारे में.
बना चुकी है टैंक
सैमसंग से जुड़ी कंपनी Samsung Techwin ने इस सदी की स्टार्टिंग में 15mm Howitzer टैंक्स बनाया था. ये टैंक्स K9 Thunder के नाम से मशहूर हैं. ये टैंक्स साउथ कोरिया की फौज के लिए बनाए गए थे. ये टैंक 46 मील तक फायरिंग कर सकता है.
रोबोट का भी किया था निर्माण
सैमसंग मशीन गन रोबोट भी बना चुकी है. इन रोबोट्स को Samsung Techwin और कोरिया यूनिवर्सिटी ने मिलकर बनाया था. इसे SGR1 नाम दिया गया था. इसे बनाने का मकसद युद्ध में फौज की मदद करना था. सैमसंग ने Techwin को 2014 में बेच दिया था.
हेलीकॉप्टर भी बनाया
सैमसंग ने खुद को टैंक तक ही सीमित नहीं रखा. वह हेलीकॉप्टर भी बना चुकी है. हालांकि, इसे आगे बहुत ज्यादा दिन तक जारी नहीं रखा गया और कंपनी ने साल 1999 में हेलीकॉप्टर बनाना बंद कर दिया था.
पानी का जहाज भी
आप शायद भरोसा न करें, लेकिन ये सच है कि सैमसंग बड़े शिप बनाने का भी काम करती है. वह कंटेनर शिप, ऑयल टैंकर और ड्रिल शिप का निर्माण करके बड़ी कंपनियों को बेचती है.
बुर्ज खलीफा पर भी सैमसंग का नाम
दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) के पीछे भी सैमसंग का ही हाथ है. इसे सैससंग की कंस्ट्रक्शन डिवीजन ने बनाया है.
ये भी पढ़ें
सिर्फ ट्रैवल के काम ही नहीं आता गूगल मैप, इस तरह इस ऐप से घर बैठे निकालें कमाई का ‘रास्ता’
Youtube पर जब चाहे बिना इंटरनेट देखें अपना पसंदीदा वीडियो, बस फॉलो करें ये आसान ट्रिक