Relationship Hacks : एक रिलेशनशिप की शुरुआत लड़का और लड़की की बातचीत से स्टार्ट होती है. वहीं जब बात लड़कों की आती है तो उन्हें कुछ खास गुणों वाली लड़कियां ही ज्यादा पसंद आती हैं. खूबसूरती कितनी भी हो लेकिन लाइफ पार्टनर चुनने के लिए वह खूबियों वाली लड़कियों को ही पसंद करते हैं.
यह बात सच है कि एक रिलेशनशिप की शुरूआत अक्सर ही एक-दूसरे से मिलने या उसकी तस्वीर देखने के बाद ही शुरू होती है. लेकिन इस बात में भी कोई दोराय नहीं कि एक रिश्ता तभी स्ट्रॉन्ग बनता है, जब कपल्स के बीच बेहतर साझेदारी होती है. वहीं जब बात अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढने की आती है तो इस मामले में लड़के काफी चूजी होते हैं.
खाना बनाने में हो माहिर
अगर आप अच्छा खाना बना लेती हैं, तो यकीन मानिए अपने मनपसंद क्रश को इम्प्रेस करने में आपको ज्यादा मुश्किल नहीं होगी. वैसे तो आजकल के मॉर्डन जमाने में कपल्स के पास इन हाउस मेड का ऑप्शन अवेलेबल रहता है, लेकिन लड़कों की पहली पसंद घर का बना खाना ही होता है. ऐसा कहा भी जाता है कि पति के दिल का रास्ता उसके पेट से होकर ही जाता है।. अमूमन बॉयज भी एक्सपेक्ट करते हैं कि उनकी मां की तरह ही पार्टनर भी लजीज व्यंजन बनाकर उन्हें खिलाएं. यही कारण भी है कि टेस्टी फूड बनाने वाली लड़कियां आसानी से लड़कों का दिल जीत लेती हैं.
सेंस ऑफ ह्यूमर हो कमाल
खुश मिज़ाज इंसान हर किसी को झट से अपना बना ही लेता है. यही खूबी लड़को को लड़कियों में बहुत पसंद भी आती है. बोरिंग गर्ल्स से बॉयज कोसों दूर भागते हैं, वहीं हंसी-ठिठोली करने वाली लड़की हमेशा उनकी लिस्ट में टॉप पर रहती है. अच्छा सेंस ऑफ ह्यूमर ना सिर्फ लड़कों का दिल जीतने में काम आता है बल्कि उन्हें पॉजिटिव वाइब्स भी देता है.
केयरिंग नेचर आता है पसंद
जो लड़कियां प्यार का दावा तो करती हैं. लेकिन सिर्फ अपनी चीजों में ही उलझी रहती हैं, उनसे लड़के कुछ वक्त बाद ही दूरियां बनाना शुरू कर देते हैं. लड़कों को उनकी मां जैसा ख्याल रखने वाली लड़कियां झट से भा जाती हैं। आपने कई लड़कों को यह कहते हुए भी सुना होगा कि मुझे बिल्कुल मेरी मां जैसी पत्नी या गर्लफ्रेंड चाहिए.
मेकअप न होना
सॉरी गर्ल्स, लेकिन आपको जानकर अजीब लगेगा कि लड़कों को हमेशा वही लड़कियां पसंद आती है जो कम मेकअप करती है या बिल्कुल नहीं करती है. उन्हे आंखों पर हल्का मेकअप और गुलाबी लिप्स ही सबसे ज्यादा आकर्षिक करते है. इसलिए मेकअप लगाने का ज्यादा फायदा नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: