हर साल दुनियाभर में 10 अप्रैल को सिबलिंग्स डे (Siblings Day) के तौर पर मनाया जाता है. दरअसल, यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें नाराजगी, लड़ाइयां, नफरत और फिर दोबारा से दुलार आप बिना कुछ खोए शेयर कर लेते हैं. भाई-भाई, बहन-बहन या भाई-बहन का रिश्ता लाइफ के सबसे मजबूत और लंबी उम्र तक चलने वाला रिश्ता माना जाता है जिसमें बचपन से लेकर जवानी और बुढ़ापे की सारी यादें लोग साथ में साझा करते चलते हैं. यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें आप सबसे ज्यादा कंफर्टेबल और इनफॉर्मल होते हैं. यही नहीं, इस रिश्ते में कई सारे सीक्रेट्स भी लोग जिंदगी भर शेयर करते हैं. विश्वास और अपनेपन से भरा ये रिश्ता अनमोल है.
ऐसे में अगर आप भी अपने भाई या बहनों से दूर हैं और उन्हें हमेशा करीब होने या उनके प्रति अपनी परवाह का एहसास करना चाहते हैं तो आप सिबलिंग् डे पर उन्हें अपने क्रिएटिव गिफ्ट्स (Gifts) की मदद से इमोशनल कर सकते हैं. तो आइए जानते हैं सिबलिंग्स डे के लिए कुछ खास गिफ्ट्स आइडियाज़.
सिबलिंग डे के लिए कुछ खास गिफ्ट्स आइडियाज़
स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड
आप अपने सिबलिंग को स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड गिफ्ट कर सकते हैं. 5000 रुपये के अंदर आपको काफी अच्छे फिटनेस बैंड और स्मार्ट वॉच मिल जाएंगी. आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं.
इसे भी पढ़ें : नेशनल सिबलिंग्स डे पर भाई-बहन के रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 टिप्स, जीवन भर का रहेगा साथ
ब्लूटूथ ईयरफोन
इन दिनों ऑफिस काम या मीटिंग आदि फोन पर ही ज्यादातर किए जाते हैं. ऐसे में आप ब्लूटूथ ईयरफोन अपने भाई या बहन को गिफ्ट कर सकते हैं. 2500 रुपये तक में आप इसे आसानी से खरीद सकते हैं.
कस्टमाइज्ड नेकपीस
आप अगर अपनी बहन को स्पेशल फील कराना चाहते हैं तो आप उसे कस्टमाइज्ड ज्वेलरी तोहफे में दे सकते हैं. आप बहन का नाम वाला नेक पीस बनवाकर भी भेज सकते हैं.
यह भी पढ़ें- Healthy relationship tips: रिश्ते को हेल्दी बनाए रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, रिलेशन कभी नहीं होगा कमजोर
लेंस किट फॉर फोन
आजकल लोग मोबाइल से ही फोटो खींचना पसंद करते हैं और वे कैमरे की बजाय मोबाइल से ही फोटो लेने में कंफर्टेबल होते हैं. ऐसे में आप अपने सिबलिंग को लेंस किट खरीदकर दे सकते हैं.
नेक मसाजर
सिबलिंग डे पर अगर आप कुछ अलग खरीदना चाहते हैं तो आप नेक मसाजर खरीदकर अपने भैया या बहन को दें. खासतौर पर अगर वो दिन भर लैपटॉप पर काम करते करते थक जाता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Lifestyle, Relationship