Saturday, April 9, 2022
Homeगैजेटसिंगल चार्ज में 85km चलने वाले Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर का इंतजार...

सिंगल चार्ज में 85km चलने वाले Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर का इंतजार खत्म, कंपनी ने की डिलीवरी डेट कंफर्म


Bounce Infinity ने अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter) Infinity E1 का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है। कंपनी ने कहा है कि वह स्कूटर की डिलीवरी 18 अप्रैल से शुरू करने जा रही है। बाउंस इन्फिनिटी इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर को अपने भिवाड़ी प्लांट में तैयार कर रही है। Bounce Infinity एक इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) स्टार्टअप है जिसने इन्फिनिटी ई1 की कीमत का हाल ही में खुलासा किया था। अब स्टार्टअप ने इसकी डिलीवरी 18 अप्रैल से शुरू करने की घोषणा की है। 

Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर (Bounce Infinity E1 Electric Scooter) भारत का एकलौता ऐसा इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर है जो स्वैपेबल बैटरी में दो तरह के ऑप्शन के साथ आता है। इसमें यह बैटरी एए सर्विस (BaaS) के साथ आता है और दूसरे ऑप्शन के तौर पर बैटरी और चार्जर के साथ आता है। BaaS के लिए कंपनी का दावा है कि यह फीचर स्कूटर की लागत को कम कर देता है और इसके बदले में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 40 प्रतिशत तक घट जाती है। 

Bounce Infinity ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रोडक्शन के पहले दिन की कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं। Bounce Infinity E1 ई-स्कूटर (Bounce Infinity E1 E-Scooter) को कई कलर ऑप्शन्स में बनाया जा रहा है। इसमें ग्राहकों को पर्ल व्हाइट, डेसैट सिल्वर, स्पॉर्टी रेड, स्पार्कल ब्लैक और कॉमेट ग्रे के अलावा और भी कई कलर वेरिएंट मिलने की उम्मीद है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक 2 kWh की बैटरी दी गई है।

स्कूटर में 12 लीटर का स्पेस दिया गया है। रियर व्यू के लिए इसमें राउंड मिरर दिया गया है और उसके अलावा एक फ्लैट फुटबोर्ड भी दिया गया है। यह कुछ डिजिटल फीचर्स से लैस है जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, जियोफेंसिंग, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्कूटर ट्रैकिंग और चार्जिंग लेवल चेक करना आदि शामिल हैं। इसके अलावा स्कूटर में रिवर्स मोड, क्रूज़ कंट्रोल के साथ साथ टो-अलर्ट फीचर भी दिया गया है। 

Bounce Infinity E1 Electric Scooter सिंगल चार्ज में 85 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। कंपनी का कहना है कि 0 से 65 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में यह 8 सेकंड लेता है। राइडिंग के लिए इसमें पावर और ईको मोड दिया गया है। इसके फ्रंट और रियर दोनों तरफ डिस्क ब्रेक सिस्टम दिया गया है। बैटरी और चार्जर के साथ यह 68,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। दूसरे ऑप्शन की बात करें तो बैटरी एए सर्विस (BaaS) के साथ स्कूटर की कीमत 45,099 रुपये बताई गई है।

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular