BMW i3 Sedan eDrive35L देखने में काफी स्टाइलिश है और इसमें 210 किलोवाट की इलेक्ट्रिक मोटर लगी है। इसकी बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक फोरव्हीलर (Electric Fourwheeler) 70.3kWh की बैटरी के साथ आता है। सिंगल चार्ज में बैटरी 526 किलोमीटर तक इस कार को ले जा सकती है, ऐसा कहा गया है। यह जीरो से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्र 6 सेकंड में पकड़ सकती है। इसकी परफॉर्मेंस के ये आंकड़े चीन के लाइट-ड्यूटी व्हीकल टेस्ट साइकल मेजरमेंट पर आधारित हैं।
कंपनी की इस लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार में डुअल चार्जिंग एसी और डीसी (AC or DC) का ऑप्शन मिल जाता है। AC चार्जिंग पोर्ट गाड़ी के फ्रंट साइड में दिया गया है जबकि DC पोर्ट कार के रियर में दिया गया है। कार में फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। डीसी पोर्ट की मदद से यह 95kW तक की स्पीड से चार्जिंग ले सकती है। इसके माध्यम से कार को जीरो से 80% तक केवल 35 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।
BMW i3 sedan eDrive35L में और भी कई आकर्षक फीचर्स दिए गए हैं। यह Gen5 eDrive पावरट्रेन के साथ आती है। ईवी में एक सॉलिड सस्पेंशन सिस्टम है। इसके अलावा इसमें BMW OS8 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। कंपनी ने यह लेटेस्ट इलेक्ट्रिक कार (latest electric cars) BMW i3 sedan eDrive35L फिलहाल चीन में ही लॉन्च की है। चीन के अलावा बाकी मार्केट्स में यह कब लॉन्च होगी, इसके बारे में कंपनी की ओर अभी तक कोई जानकारी साझा नहीं की गई है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।