Tuesday, November 16, 2021
Homeगैजेटसिंगल चार्ज में 484 km की रेंज देने वाली Porsche Taycan भारत...

सिंगल चार्ज में 484 km की रेंज देने वाली Porsche Taycan भारत में लॉन्च, जानें कीमत


Porsche ने भारत में अपनी फ्लैगशिप हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कार (Electric Cars in India) लॉन्च की है। Taycan नाम से लॉन्च यह इलेक्ट्रिक कार पावर का पिटारा है और रेंज के मामले में भी यह किसी से कम नहीं है। Porsche Taycan इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में मैक्सिमम 484 किलोमीटर दौड़ सकती है। यह खूबसूरत इलेक्ट्रिक सेडान कार दमदार फीचर्स से लैस है। इसमें 16.8-इंच का विशाल फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। इतना ही नहीं, यह इलेक्ट्रिक कार 3.5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।

Porsche ने 12 नवंबर को भारत में Taycan इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने की घोषणा की। पोर्श ने इस कार को चार मॉडल्स में पेश किया है, जिसमें Taycan, Taycan 4S, Turbo और Turbo-S शामिल हैं। Taycan 4S, Turbo और Turbo-S मॉडल में एक ‘Cross Turismo’ ट्रिम भी उपलब्ध होगा। कार को 1.5 करोड़ रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। इससे पहले इस मॉडल को ग्लोबल मार्केट में भी उतारा जा चुका है। यहां तक कि, कंपनी दावा कर चुकी है कि ग्लोबल लॉन्च के अगले नौ महीनों के भीतर इसकी दुनियाभर की विभिन्न मार्केट में 28,640 यूनिट्स बेची जा चुकी हैं।

पोर्श ने Taycan इलेक्ट्रिक कार को  सितंबर 2019 में घोषित किया था और कंपनी इस कार को भारत में 2020 की शुरुआत में पेश करने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के चलते लॉन्च को टाल दिया गया था।

Porsche ने Taycan के साथ ही Macan को भी भारत में लॉन्च कर दिया है। यह नॉन-इलेक्ट्रिक कार है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें, तो Porsche Taycan की लंबाई 4,963 mm, चौड़ाई 2,144 mm और ऊंचाई 1,378 mm है। इसका व्हीलबेस 2,900 mm है। यह फोर-डोर कार है। इंटीरियर की बात करें, तो इसमें 16.8-इंच का विशाल फ्रीस्टैंडिंग कर्व्ड डिज़िटल इंस्ट्रूमेंट पैनल मिलता है। इतना ही नहीं, इसमें 8.4 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। ईवी को ‘पोर्श चार्ज मैप’ के साथ तैयार किया जाएगा, जो ड्राइवर को यात्रा के दौरान सभी चार्जिंग स्टेशनों की जानकारी मुहैया कराता है।

Porsche ने इसमें सुरक्षा के लिहाज से भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। इस कार में कई एयरबैग मिलते हैं। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक ब्रेकिंग और टकराव की चेतावनी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। 

Taycan EV में दो इलेक्ट्रिक मोटर हैं, जिन्हें 71kWh या 83.7kWh बैटरी विकल्पों के साथ जोड़ा गया है। इसकी बदौलत यह कार कुल 600hp का मैक्सिमम आउटपुट और 456-484 km की रेंज देने में सक्षम है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कार 3.5 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ सकती है।





Source link

  • Tags
  • electric cars
  • porsche electric car
  • porsche electric cars
  • porsche taycan electric car
  • taycan
  • taycan electric
  • taycan electric car
  • taycan electric sports car
  • taycan electric vehicle
  • taycan ev
  • taycan india
  • taycan india launch
  • taycan price in india
  • taycan specs
  • taycan turbo s
  • taycan turbo s sports saloon
  • पोर्शे इलेक्ट्रिक कार
  • पोर्शे टायकैन
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular