MG ने अपने ब्लॉग और सोशल मीडिया हैंडल्स पर ZS Electric फेसलिफ्ट की घोषणा की। कंपनी ने इसमें हुए बदलावों की जानकारी भी शेयर की है।
MG ZS EV 2022 के डिज़ाइन में भी बदलाव किए गए हैं। इसमें LED DRLS (डेटाइम रनिंग लैंप) और LED टेल-लैंप के साथ स्लिम हेडलैंप शामिल किए गए हैं। बंपर और अलॉय व्हील्स को भी बदला गया है। इसके अलावा, नए मॉडल में बॉडी-कलर्ड कवर्ड फ्रंट ग्रिल शामिल की गई है, जो इसे मौजूदा इलेक्ट्रिक एसयूवी से अगल लुक देती है।
2022 MG ZS Electric में नया विकसित MG iSMART कनेक्टिविटी सिस्टम मिलेगा, जो एक स्मार्टफोन ऐप के जरिए कार के कई फीचर्स का कंट्रोल एक्सेस करना आसान बनाएगा। इसके साथ यूज़र कई कामों को दूर से नियंत्रित कर सकेंगे। इस आगामी इलेक्ट्रिक एसयूवी (Electric SUV) में वायरलेस फोन चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रमेंट कॉन्सोल और पहले से बड़ा यानी 10.1-इंच साइज़ का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा।
नई इलेक्ट्रिक कार 72 KWh क्षमता की विशाल बैटरी होगी, जिसकी बदौलत अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार सिंगल चार्ज में लगभग 439km दौड़ेगी। इस बैटरी पैक के ऑप्शन को इस साल नवंबर में यूरोप में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अगले साल तक 51 kWh क्षमता के बैटरी पैक को लॉन्च करेगी, जो सिंगल चार्ज पर 318 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम होगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।