Komaki ने अपने Facebook अकाउंट पर देश की पहली इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक Ranger की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें एक इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक की छवी दिखाई दे रही है। हालांकि, यह केवल एक परछाई है, इसमें डिज़ाइन का पता नहीं चल रहा है। लेकिन, कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक के कुछ फीचर्स की जानकारी भी शेयर की है। फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं दी गई है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को कब लॉन्च किया जाएगा। यूं तो इसके लॉन्च की सटीक तारीख से पर्दा नहीं उठाया गया है, लेकिन इतना स्पष्ट कर दिया गया है कि Komaki Ranger इलेक्ट्रिक बाइक जनवरी 2022 में लॉन्च होगी।
कोमाकी रेंजर में LED हेडलाइट्स और टेललाइट्स मिलेगी। इसके अलावा, यह बाइक क्रूज़ कंट्रोल, रिपेयर स्विच, रिवर्स स्विच, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडवांस्ड ब्रेकिंग सिस्टम जैसे एडवांस और प्रीमियम फीचर्स से लैस होगी। कंपनी ने जानकारी दी है कि Komaki Ranger में 4KW का दमदार बैटरी पैक मिलेगा, जो बाइक को सिंगल चार्ज में लगभग 250 km तक दौड़ाने में सक्षम होगा। साथ ही, इसमें 5,000W पावर जनरेट करने में सक्षम इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया जाएगा।
फिलहाल कोमाकी रेंजर इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक की कीमत को लेकर किसी प्रकार की जानकारी साझा नहीं की गई है। हालांकि, कोमाकी इलेक्ट्रिक डिवीज़न की डायरेक्टर गुंजन मल्होत्रा का कहना है कि उनकी नई इलेक्ट्रिक क्रूज़र बाइक किफायती रेंज में लॉन्च होगी।