Saturday, April 9, 2022
Homeगैजेटसिंगल चार्ज में 240Km चलने वाली Nissan Leaf इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी...

सिंगल चार्ज में 240Km चलने वाली Nissan Leaf इलेक्ट्रिक कार जल्द होगी भारत में लॉन्च


इलेक्ट्रिक कार अब लोगों की प्राथमिकता बनती जा रही है। पेट्रोल के प्रतिदिन बढ़ते दाम और सरकार की क्लीन एनर्जी ट्रांसपोर्ट सिस्टम डेवलप करने की कवायद हर ग्राहक को इलेक्ट्रिक कार पर स्विच करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अब इस सेगमेंट में जापान की टॉप कार कंपनी निसान (Nissan) भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार जल्द लॉन्च कर सकती है। Nissan Leaf के नाम से इस कार के भारत में आने की संभावना है। कंपनी ने इसके लॉन्च के बारे में अभी तक घोषणा नहीं की है, लेकिन हाल ही में निसान के एक मॉडल को दिल्ली एनसीआर में स्पॉट किया गया है। इससे संकेत मिलता है कि कंपनी जल्द ही अपने अगले इलेक्ट्रिक व्हीकल को लेकर कोई घोषणा कर सकती है। यहां पर देखने वाली बात ये होगी कि क्या स्पॉट की गई यह कार वही कार होगी जिसे कंपनी भारत में अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के रूप में लॉन्च करने की तैयारी में है। 

Nissan की एक कार को हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में स्वरूप मिश्रा नामक शख्स ने अपने कैमरे में कैद किया। इसी को लेकर Rushlane ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की है कि यह कंपनी की भारत में लॉन्च होने वाली अगली कार हो सकती है। इससे पहले भी कई बार निसान लीफ की टेस्टिंग फोटो सामने आ चुकी हैं। 

Nissan Leaf इलेक्ट्रिक कार के बारे में कहा जा रहा है कि इसका डिजाइन काफी प्रीमियम होगा। यह अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ-साथ कई मॉडर्न फीचर्स से लैस होगी। कार में 40 kWh की लीथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। यह एक EM57 बैटरी होगी जो काफी पावरफुल होगी। गाड़ी की रेंज को लेकर कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज में कार 240 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इसकी इलेक्ट्रिक मोटर की कैपिसिटी 146 bhp की पावर और 320 एनएम टॉर्क पैदा करने की बताई गई है। 

निसान की इलेक्ट्रिक कारों में दो तरह के एसी चार्जर देखने को मिलते हैं। एक 3KW चार्जर और दूसरा 6KW चार्जर। 3KW चार्जर से बैटरी 16 घंटे में चार्ज की जा सकती है और 6KW चार्जर से बैटरी को 8 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। बहरहाल, देखना है कि निसान की अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार के बारे में आ रही इन खबरों पर कंपनी की मुहर कब लगती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

  • Tags
  • nissan leaf
  • nissan leaf electric cars
  • nissan leaf ev
  • nissan leaf india
  • nissan leaf india launch
  • nissan leaf production
  • nissan leaf smart charging
  • निसान इंडिया
  • निसान की इलेक्ट्रिक कार
  • निसान लीफ इलेक्ट्रिक कार
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular