EeVe Soul की भारत में कीमत 1.39 लाख रुपये (ex-showroom) है। कंपनी के देशभर में फिलहाल 100 डीलर्स और 50 सब-डीलर्स हैं। ग्राहक इस स्कूटर को नजदीकी डीलरशिप से बुक करा सकेंगे। फिलहाल कंपनी ने ऑनलाइन बुकिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी शेयर नहीं की है।
EeVe Soul की पावर की बात करें, तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 60 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से लैस आता है। वहीं, इसका बैटरी पैक फुल चार्ज में 120 किलोमीटर की रेंज निकालने में सक्षम है। बैटरी पैक को फुल चार्ज करने में 3-4 घंटे का समय लगता है। ईवी में एडवांस्ड लिथियम फेरेस फॉस्फेट (एलएफपी) बैटरी का इस्तेमाल किया गया है और कंपनी का कहना है कि इसे बदला जा सकता है। Soul इलेक्ट्रिक स्कूटर को यूरोपियन तकनीक से बनाया गया है।
फीचर्स की बात करें, तो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में बैटरी की परफॉर्मेंस को मॉनिटर करने के लिए IOT फीचर दिया गया है। Soul में जियो टैगिंग, एंटी थेफ्ट लॉक और यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें राइडर को की-लेस (Key-less) एक्सपीरियंस भी मिलेगा।
EeVe के सहसंस्थापक और डायरेक्टर हर्ष वर्धन डिडवानिया ने लॉन्च के उपलक्ष में कहा, (अनुवादित) “EeVe India भारत में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में क्रांतिकारी बदलाव लाने की दिशा में काम कर रही है। इससे देश को वायु प्रदूषण से उभरने वाली चुनौतियों और समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी। भविष्य के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और स्थिर ऊर्जा संसाधनों को सुनिश्चित करने के लिए हम इको फ्रेंडली ई-स्कूटर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं।”