Monday, April 11, 2022
Homeटेक्नोलॉजीसिंगल चार्ज में दौड़ेगी 240 किमी Nissan Leaf इलेक्ट्रिक कार, भारत में...

सिंगल चार्ज में दौड़ेगी 240 किमी Nissan Leaf इलेक्ट्रिक कार, भारत में जल्द होगी लॉन्च


Nissan Leaf Electric Car: इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बढ़ता ही जा रहा है. इलेक्ट्रिक वाहनों की दुनिया में आए दिन नित नए धमाके हो रहे हैं. नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च किए जा रहे हैं. पेट्रोल-डीजल के लगातार बढ़ते दामों के चलते लोगों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ हो रहा है. यही कारण है कि इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में बीते साल के मुकाबले इस साल तीन गुना से भी ज्यादा का इजाफा हुआ है.

इस कड़ी में जापान की कार कंपनी निसान (Nissan) जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. निसान भारत में Nissan Leaf नाम अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉनच करने जा रहा है. हालांकि, कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग की कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है.

टेक एक्सपर्ट बताते हैं कि कुछ समय पहले दिल्ली-एनसीआर में निसान के एक नए मॉडल को स्पॉट किया गया था. बताते हैं कि यह कार निसान की नई इलेक्ट्रिक कार ही है और इसकी लॉन्चिंग की तैयारी चल रही है.

यह भी पढ़ें- मारुति की कारों पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, Ignis से लेकर Ciaz तक खरीदें कम कीमत पर

निसान की इलेक्ट्रिक कार Leaf का डिजाइन बिल्कुल जुदा होगा और यह किसी महंगी प्रीमियम गाड़ी को टक्कर देने वाला होगा. बताया जा रहा है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम (ADAS) के साथ कई मॉडर्न फीचर्स देखने को मिलेंगे.

पावरफुल बैटरी, दमदार इंजन
चूंकि यह एक इलेक्ट्रिक कार है, इसलिए इसकी बैटरी पर खासा ध्यान दिया गया है. बताया जा रहा है कि इसमें 40 kWh की लीथियम आयन EM57 बैटरी होगी. यह बैटरी बहुत ही पावरफुल है. दावा किया जा रहा है कि सिंगल चार्ज में यह बैटरी 240 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है. बैटरी को चार्ज करने के लिए दो तरह के चार्जर सिस्टम दिए हुए हैं. एक 3 KW का और दूसरा 6 KW का. पहले 3 KW चार्जर से बैटरी को चार्ज करने में 16 घंटे और दूसरे 6 KW चार्जर से चार्ज करने में 8 घंटे लगेंगे.

गाड़ी की मोटर के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें दमदार मोटर लगाई गई है जिसकी क्षमता 146 bhp की पावर और 320 एनएम टॉर्क जनरेट करने की है.

Tags: Auto News, Electric Car, Electric vehicle, Nissan



Source link

  • Tags
  • Auto News In Hindi
  • Best of Nissan cars in India
  • Electric Car price
  • Nissan Car Price in India
  • Nissan Electric Car price in India
  • Nissan Leaf Launch Date
  • Nissan Leaf price
  • ऑटो न्यूज
  • निसान इलेक्ट्रिक कार प्राइस
  • निसान कार प्राइस
  • निसान लीफ प्राइस
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular