Highlights
- वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेड पर बैठकर भोजन करना सही नहीं है
- अगर आपके मंदिर में भी भगवान की कई मूर्तियां हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ये मूर्तियां आमने-सामने विराजमान न हों
जीवन में सुख समृद्धि आए इसके लिए हम तरह-तरह के उपाय करते हैं, लेकिन हम अपने आस पास की चीजों पर गौर करना भूल जाते हैं। कई बार हम अंजाने में ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो हमें कंगाली की ओर ले जाती हैं।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में पैसों की कमी के कई कारणों से हो सकती है जिसे हम कई बार अनदेखा कर देते हैं। दरअसल यही गलतियां जीवन पर भारी पड़ जाती हैं, जिनके कारण जीवन में आर्थिक समृद्धि, सफलता और तरक्की रुक जाती है तो चलिए आज हम जानते हैं कि कौन सी ऐसी चीजे हैं जो हमें अंजाने में भी नहीं करनी चाहिए-
बिस्तर पर न करें भोजन-
वास्तु शास्त्र के मुताबिक बेड पर बैठकर भोजन करना सही नहीं है,क्योंकि ऐसा करने से सेहत से संबंधित परेशानियां लगी रहती हैं। साथी जो लोग बिस्तर बैठकर भोजन करते हैं, उन्हें आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ता है।
तुलसी की सूखी पत्तियों का यूं करें इस्तेमाल, मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर चमकाएंगी आपकी किस्मत
आमने-सामने न विराजें भगवान-
अगर आपके मंदिर में भी भगवान की कई मूर्तियां हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ये मूर्तियां आमने-सामने विराजमान न हों। नहीं तो इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है इससे लाभ की बजाय नुकसान होता है।
प्रवेश द्वार पर न रखें डस्टबिन-
अक्सर लोग कचरे के डिब्बे को घर के बाहर या प्रवेश द्वार पर रखते हैं जो कि बिल्कुल गलत माना जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं. इस एक गलती से धनी व्यक्ति भी निर्धन बन सकता है।
J से शुरू होने वाले नाम के लोगों को मिलेगा गिफ्ट, जानिए क्या कहता है आपके नाम का पहला अक्षर
जूठे बर्तन न छोड़ें-
वास्तु के अनुसार रात के समय किचन में जूठे बर्तन छोड़ने से धन की हानि होती है। जूठे बर्तनों को सोने से पहले साफ कर लेना चाहिए।
पानी के बर्तनों को न रखें खाली-
रात के समय बाथरूम में पानी के बर्तनों को खाली नहीं रखना चाहिए। बाथरूम में कम से कम एक बाल्टी पानी से भरा हुआ रहना चाहिए। ये घर की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म कर देता है। साथ ही आर्थिक तंगी से भी बचाता है।
डिस्क्लेमर – ये आर्टिकल जन सामान्य सूचनाओं और लोकोक्तियों पर आधारित है। इंडिया टीवी इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता।