YouTube New Feature: YouTube ने उन सभी नए फीचर्स की एक लिस्ट शेयर की है जो इस साल धीरे-धीरे स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफॉर्म पर आने वाले हैं. YouTube के चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर, नील मोहन ने 2022 में YouTube के लिए नए फीचर्स का रोडमैप शेयर किया है. उन्होंने उल्लेख किया है कि, “इनमें से हर एक अपडेट बहुत सारे डिस्कशन और डेटा के साथ-साथ पूरे YouTube कम्युनिटी की प्रतिक्रिया पर आधारित है.” मोहन ने एक आधिकारिक ब्लॉग पोस्ट में क्रिएटर्स, व्यूअर्स और पार्टनर्स के लिए फीचर्स का उल्लेख किया है. यहां एक लिस्ट है.
यू ट्यूब क्रिएटर्स के लिए फीचर्स (Features For YouTube Creators)
- YouTube क्रिएटर्स को उनके क्रिएटिव गोल्स को प्राप्त करने में मदद करने के लिए हर संभव टूल प्रदान करना चाहता है. इसके लिए कंपनी ने सभी प्रारूपों में अधिक एंगेजमेंट और मोनेटाइजेशन ऑप्शन लाने की पुष्टि की है – शॉर्ट्स, लाइव और वीओडी – अभी प्लेटफॉर्म पर यह फोर्मेट हैं.
- शुरुआत करने वालों के लिए, कंपनी इस बात पर फोकस कर रही है कि क्रिएटर्स किस तरह से शॉर्ट्स बना सकते हैं. इसके अलावा, नए वीडियो इफेक्ट्स, एडिटिंग टूल आदि भी जोड़े जाएंगे ताकि क्रिएटर्स आसानी से शॉर्ट वीडियो बना सकें.
- YouTube शॉर्ट बनाकर इंडिविजुअल कमेंट का रिप्लाई देने का भी फीचर ला रहा है. साथ ही, शॉर्ट्स में ब्रांडेड कंटेंट बनाने में शॉर्ट्स क्रिएटर्स की मदद करने के लिए कंपनी ब्रैंडकनेक्ट में नए ऑप्शन जोड़ेगी. इन फीचर्स में सुपर चैट और शॉर्ट से सीधे खरीदारी करने का फीचर शामिल है.
- अन्य एडिशन में YouTube स्टूडियो में ‘गो लाइव टुगेदर’ और ‘न्यू इनसाइट्स’ शामिल हैं. ‘गो लाइव टुगेदर’ क्रिएटर्स को एक-दूसरे के साथ कोलोब्रेट करने की सुविधा देगा. ‘न्यू इनसाइट्स’ फीचर Google के सर्च डेटा का विश्लेषण करेगा ताकि क्रिएटर्स को उस टाइम के ट्रेंडिंग टॉपिक के बारे में बताया जा सके.
- इसके अलावा, कंपनी 2022 में शॉपिंग, गिफ्ट मेंबरशिप और कई अन्य फीचर्स को प्लेटफॉर्म पर लाने की भी प्लानिंग बना रही है.
- आगे चलकर, क्रिएटर्स कमेंट सेक्शन और एनएफटी के लिए अपने चैनल दिशानिर्देश भी बना सकेंगे.
यूट्यूब देखने वालों के लिए फीचर्स (Features For YouTube Viewers)
YouTube व्यूअर, जो अपने स्मार्ट टीवी का उपयोग प्लेटफॉर्म पर वीडियो देखने के लिए करते हैं, उन्हें अपने स्मार्टफोन का उपयोग करके वीडियो पर रिप्लाई करने या कमेंट करने का ऑप्शन मिलेगा. मोहन ने इस फीचर की अपेक्षा कब की है, इसके अलावा कोई आधिकारिक समयसीमा नहीं दी है.
इसके अलावा, कंपनी ने पहले से ही ज्यादा इंटरैक्टिव कंट्रोल और आसान नेविगेशन के साथ नई देखने वाली स्क्रीन पेश की है. प्रीमियम मेंबर्स के पास अब नए और बेहतर सुनने के कंट्रोल भी हैं. इसके अलावा कंपनी YouTube Music और YouTube TV ऐप में पैरेंटल कंट्रोल भी जोड़ेगी.
यह भी पढ़ें: WhatsApp Secret Feature: व्हाट्सऐप पर इस तरह परमानेंटली छिपा सकते हैं चैट, किसी को नहीं लगेगी इसकी भनक
यह भी पढ़ें: Instagram Tips: एक साथ कई इंस्टाग्राम पोस्ट को कैसे डिलीट या आर्काइव करें