Friday, December 31, 2021
Homeलाइफस्टाइलसाल 2022 में कर्ज से मुक्ति और नौकरी का सपना पूरा करेंगे...

साल 2022 में कर्ज से मुक्ति और नौकरी का सपना पूरा करेंगे ये ज्योतिष उपाय


Image Source : INDIA TV
 साल 2022 में कर्ज से मुक्ति और नौकरी का सपना पूरा करेंगे ये ज्योतिष उपाय

Highlights

  • किसी पुराने मुकदमे को खत्म करना चाह रहे हैं तो नए साल में हर बुधवार गणेश जी को दूब अर्पित करें।
  • अगर किसी को दिया गया धन वापस नहीं मिल रहा है तो विष्णु भगवान को तुलसी पत्र चढ़ाएं।
  • अगर आप भी इस साल अपना कर्जा खत्म करना चाह रहे हैं तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।

2021 जा रहा है और 2022 का स्वागत करने के लिए दुनिया बाहें फैलाकर इंतजार कर रही है। 2021 चाहे जैसा बीता हो लेकिन हर कोई चाहता है कि 2022 में सब कुछ अच्छा और शुभ हो। लगातार बढ़ते खर्च, कम होती आमदनी और कर्ज ने आम आदमी का जीना मुश्किल कर रखा है। ऐसे में घर में धन की आमद, बचत होने के साथ साथ कर्ज भी खत्म हो जाए, ऐसे ज्योतिष उपाय आपके लिए लेकर आए हैं। इनमें से कुछ उपाय करने से जीवन में अच्छे अवसरों की संभावना बनेगी। 

ओमिक्रॉन के कहर से बचे रहना है तो इन नियमों में ढील ना दीजिए

चलिए बात करते हैं ऐसे ही कुछ ज्योतिष उपायों की जिन्हें करने से आप अपने घर और परिवार के लिए नए साल में कुछ नया और शुभ प्राप्त कर पाएंगे।। 

1. नए साल में करियर को दिशा देना चाह रहे हैं तो चांदी की अंगूठी धारण करना बेहतर होगा। अगर आप चांदी की अंगूठी नहीं पहन पाए तो चांदी का ब्रेसलेट या चेन भी पहन सकते हैं। 

2. किसी पुराने मुकदमे को खत्म करना चाह रहे हैं तो नए साल में हर बुधवार गणेश जी को दूब अर्पित करें। 

3. विदेश यात्रा का सपना देख रहे हैं तो इस साल पूरा हो सकता है। इसके लिए घर के उत्तर पश्चिमी हिस्से में रोज पूजा अर्चना के बाद धूपबत्ती जलाएं। 

4. नौकरी बदलने की कोशिश में लगे लोगों को इस काम में सफलता के लिए रोज सुबह सूर्यदेव को हल्दी मिला जल अर्पित करना चाहिए। 

5. इस साल परिवार में बढ़ोतरी करना चाहते हैं या संतान सुख पाना चाह रहे हैं तो लिविंग रूम में सफेद गाय और बछडे की मूर्ति या सुंदर सी तस्वीर लगाने पर शुभ फल प्राप्त होने की संभावना बनती है।

6 . अगर किसी को दिया गया धन वापस नहीं मिल रहा है तो विष्णु भगवान को तुलसी पत्र चढ़ाएं। 

7. अगर आप भी इस साल अपना कर्जा खत्म करना चाह रहे हैं तो बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं।





Source link

  • Tags
  • Astrological Remedies
  • astrology
  • astrology tips
  • easy astrology remedy
  • hanuman ji upay
  • happy new year 2022
  • how to get rid of debt
  • karaz se niptne ke upay
  • karz mukti upay
  • Lal kitab
  • Lal kitab Remedies
  • New Year 2022
  • Religion Hindi News
  • shiv ji bhagwan upay
  • wednesday upay
  • कर्ज मुक्ति उपाय
  • कर्ज से कैसे छुटकारा पाएं
  • कर्ज से निपटने के उपाय
  • कर्ज से मुक्ति
  • ज्योतिष शास्त्र
  • ज्योतिष शास्त्र टिप्स
  • नौकरी
  • शिव जी के उपाय
  • साल 2022 में कर्ज से मुक्ति और नौकरी का सपना पूरा करेंगे ये ज्योतिष उपाय
  • हनुमान जी के उपाय
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular