Saturday, December 18, 2021
Homeटेक्नोलॉजीसाल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर...

साल 2021 में कितना बदल गया है व्हाट्सऐप, मिले ये नए फीचर और अपडेट


WhatsApp New Features in 2021: साल 2021 खत्म होने वाला है. इस साल व्हाट्सऐप (Whatsapp) में क्या क्या अपडेट हुए हैं और क्या नए फीचर मिले हैं, इस पर एक नजर डालते हैं. 2021 में व्हाट्सऐप ने राज्य और केंद्रीय प्रशासन के साथ भागीदारी की और देशभर में वैक्सीनेशन अभियान चलाने के लिए नागरिकों से जुड़े रहने को व्हाट्सऐप बिजनेस प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल किया. साल के दौरान 15 विभिन्न राज्य सरकारों ने संसाधनों तक पहुंच से लेकर वैक्सीन बुकिंग तक कई कोविड से संबंधित उपयोग-मामलों के लिए व्हाट्सऐप पर कोविड हेल्पलाइन शुरू की. इसके साथ ही व्हाट्सऐप पर MyGov चैटबॉट वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड, अपॉइंटमेंट बुकिंग और बहुत कुछ समेत कई अलग-अलग तरह की सुविधांओं को जोड़ा गया.

यूजर एक्सपीरिएंस और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए नई सुविधाओं की शुरुआत
व्हाट्सऐप ने इस साल नए प्राइवेसी फीचर्स जैसे डिसअपीयरिंग मैसेज, व्यू वन्स और डिफॉल्ट डिसअपीयरिंग मोड को रोल आउट किया है. इन फीचर्स ने यूजर्स को फ्रेंड्स और फैमिली के साथ जुड़ते समय अधिक कंट्रोल और प्राइवेसी दी है. इसके साथ ही, व्हाट्सऐप ने मैसेज लेवल रिपोर्टिंग जैसे फीचर भी लॉन्च किए हैं, जहां यूजर्स किसी खास मैसेज को फ्लैग करके अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं, आईफोन के लिए टच आईडी और फेस आईडी और एंड्रॉयड के लिए फिंगरप्रिंट लॉक और अतिरिक्त सुरक्षा के लिए एन्क्रिप्टेड बैकअप भी लेकर आया.

Changes in WhatsApp Payments
व्हाट्सऐप ने व्हाट्सऐप पेमेंट्स (WhatsApp Payments) के लिए नए फीचर पेश किए जो भारत के लिए तैयार किए गए थे. व्हाट्सऐप ने व्हाट्सऐप के चैट कम्पोजर के भीतर सबसे प्रतिष्ठित और पहचानने योग्य ‘रुपया’ ₹ का साइन पेश किया और क्यूआर कोड को स्कैन करने के लिए कैमरा आइकन से लैस किया. 

एक अच्छे यूजर एक्सपीरिएंस के लिए, व्हाट्सऐप डेस्कटॉप कॉलिंग, आर्काइव 2.0, बीच में ग्रुप कॉल जॉइन करना और क्रॉस प्लेटफॉर्म माइग्रेशन सहित कई सर्विस लेकर आया है. इसने नए स्टिकर पैक, वेब पर मीडिया वेब एडिटर और स्टेट्स में स्टिकर भी लॉन्च किए.

कैब बुक करने के लिए
यह लोगों को उबर के आधिकारिक व्हाट्सऐप चैटबॉट के माध्यम से उबर की कैब बुक करने की इजाजत देता है. यह उबर का दुनिया में पहला ऐसा प्रयोग है, और यह उबर की कैब की बुकिंग को व्हाट्सऐप मैसेज भेजने जितना आसान बना देगा.



Source link

Previous articleAaj Ka Rashifal- 18 December 2021: कुंभ राशि वालों के व्यापार में बदलाव संभव | aquarius horoscope today 18 December 2021 | Patrika News
Next articleमोटापे से छुटकारा पाने के लिए पिएं ये ड्रिंक्स
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular