Highlights
- रणजी ट्रॉफी की वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने खुशी जताई
- इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता के आयोजन के लिए काफी प्रयास किए गए: जय शाह
- कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था
देश भर के आयोजन स्थलों पर रणजी ट्रॉफी का आयोजन गुरुवार से किया गया। एक साल के ब्रेक के बाद रणजी ट्रॉफी की वापसी को लेकर भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव जय शाह ने खुशी जताई। जय शाह ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच लाल गेंद की इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता के आयोजन के लिए काफी प्रयास किए गए। कोरोना महामारी के कारण पिछले साल रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो पाया था।
शाह ने ट्वीट किया, ‘‘इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, भारतीय क्रिकेट के शीर्ष घरेलू टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी ने वापसी की है। हमारे प्रथम श्रेणी क्रिकेट को वापस पटरी पर लाने के लिए पर्दे के पीछे काफी प्रयास किए गए और अब समय आ गया है कि लाल गेंद का क्रिकेट आकर्षण बने। सभी को शुभकामनाएं।’’
टूर्नामेंट की शुरुआत पहले 13 जनवरी से होनी थी लेकिन देश भर में महामारी की तीसरी लहर के कारण इसे स्थगित कर दिया गया। अब इसका आयोजन दो चरण में होगा। पहले चरण गुरुवार से शुरू हुआ जो 15 मार्च तक चलेगा। इस शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता में इसके बाद इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान ब्रेक होगा और 30 मई से 26 जून तक दोबारा इसके मुकाबले खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टीम को आठ एलीट और एक प्लेट ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का आयोजन बायो बबल से सुरक्षित माहौल में होगा।