YEAR ENDING OFFER: अगर आप नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही समय है. दरअसल, 1 जनवरी 2022 से पहले कार खरीदने पर आपको ढेर सारा डिस्काउंट मिल रहा है. अभी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई मोटर (Hyundai) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) समेत देश की सभी बड़ी कार कंपनियां अपनी गाड़ियों पर लाखों रुपये की छूट (Cars on Discounted Prices) दे रही हैं. लेकिन आपको इन ऑफर का लाभ लेने के लिए 31 दिसंबर तक कार खरीदनी होगी.
mycarhelpline वेबसाइट के मुताबिक, 31 दिसंबर तक सभी कार कंपनियां अपनी कारों पर जबरदस्त ऑफर दे रही हैं. हालांकि ये ऑफर डीलर के पास कारों की उपलब्धता पर भी निर्भर करता है. हम यहां आपको कुछ ऐसी सेडान और SUV पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में बता रहे हैं.
Volkswagen Vento का 1.5 लाख तक का ऑफर
Sedan Cars की बात करें तो Volkswagen Vento पर 1.5 लाख रुपए तक, Maruti Ciaz पर 35 हजार रुपए तक, Honda City 5th Gen पर 25 हजार रुपए तक, Hyundai Aura Turbo पर 45 हजार रुपए तक, Tata Tigor पर 25 हजार रपए तक और Maruti Dzire पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- यहां है देश का सबसे बड़ा सेकंड हैंड कार का बाजार, खरीदते वक्त ये सावधानियां जरूरी
Tata Safari पर 40 हजार रुपए तक का डिस्काउंट
SUV Cars पर की बात करें तो Nissan Kicks Turbo और Renault Duster Turbo पर एक-एक लाख तक का ऑफर मिल रहा है. वहीं Mahindra XUV300 पर 70 हजार रुपए तक, Tata Safari पर 40 हजार रुपए तक, Maruti S Cross पर 45 हजार रुपए तक, Tata Harrier पर 20 हजार रुपए तक, Tata Nexon Diesel पर 20 हजार रुपए तक, Skoda Kushaq पर 25 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है. जबकि, Maruti Vitara Brezza पर 25 हजार रुपए तक, Toyota Urban Cruiser पर 15 हजार रुपए तक, Renault Kiger पर 20 हजार रुपए तक का, Honda WRV पर 20 हजार रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
जनवरी में फिर महंगी हो जाएंगी कार
नए साल में कार कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमत में इजाफा (Car Prices Hike) करने वाली हैं. इसलिए इस महीने कार खरीदने का अच्छा मौका है. कारों की कीमत बढ़ने की वजह रॉ मटेरियल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी को बताया जा रहा है. हालांकि, अभी तक यह नहीं कहा जा सकता है कि कंपनियां कितने प्रतिशत तक बढ़ोतरी करने वाली हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Hyundai, Maruti Suzuki, Tata Motors