Highlights
- सारा अली खान ने मां के जन्मदिन पर शेयर की थ्रोबैक तस्वीरें
- इन तस्वीरों में सारा लग रही हैं मां अमृता की कॉपी
बॉलीवुज अभिनेत्री सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अधिकतर वीडियो और तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। वहीं आज सारा अली खान ने अपनी प्यारी सी मां अमृता सिंह के जन्मदिन के मौके पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में सारा अपनी मां की तरह ही नजर आ रही हैं।
बता दें कि अमृता सिंह आज 64वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन को खास बनाने के लिए सारा ने स्पेशल अंदाज पर बर्थडे विश किया।
अल्लू अर्जुन कैसे बने थे पुष्पा राज, सामने आया ट्रांसफॉर्मेशन का जबरदस्त वीडियो
सारा ने उनके साथ अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हैप्पी हैप्पी हैप्पी बर्थडे मम्मी। हमेशा मुझे आईना दिखाने के लिए शुक्रिया। आपने हमेशा मुझे मोटीवेट किया, इनकरेज किया, इंस्पायर किया। मैं आपको खुश और प्राउड फील कराने के लिए हर कोशिश करूंगी। मैं हर रोज आपके द्वारा दी गई ब्यूटी, ग्रेस टैंलेट और एलिगेंस को एग्जीक्यूट करने की कोशिश करूंगी।’
तस्वीरों की बात करें अमृता राव की फिल्मों से उनके फेस एक्सप्रेशन लिए गए हैं, जिसे सारा ने कॉपी करने की कोशिश की है। सोशल मीडिया में फैंस सारा की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
रणवीर सिंह ने शेयर किया ‘छोटी दीपिका’ का वीडियो, कहा- लीला जैसी कोई नहीं
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार आनंद एल राय की ‘अतरंगी रे’ में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आई थीं। अब वह लक्ष्मण उटेकर की आगामी अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाली हैं जिसमें विक्की कौशल भी लीड रोल में है। इस फिल्म की शूटिंग हाल में ही पूरी हुई है।