Coronavirus New Variant: पिछले दो साल से कोरोना वायरस पूरी दुनिया के लिए मुसीबत बना हुआ है. कोरोना के कई नए वैरिएंट भी सामने आ चुके हैं. कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है. भारत में भी ओमिक्रोन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जो चिंता का विषय है.
अब हाल ही में फ्रांस में कोरोना का एक और नया वैरिएंट सामने आया है. IHU Mediterranee Infection इंस्टीट्यूट के कई वैज्ञानिकों ने इस नए वैरिएंट B.1.640.2 का पता लगाया है. वैज्ञानिकों की मानें तो नए वैरिएंट में 46 म्यूटेशन पाए गए हैं. जो ओमिक्रोन से भी ज्यादा हैं.
कोरोना के नए वैरिएंट B.1.640.2 के करीब 12 से ज्यादा मामले फ्रांस के मार्सिले में पाए गए हैं. ये सभी लोग अफ्रीकी देश कैमरून से यात्रा करके लौटे हैं.
वहीं एक अमेरिकी वैज्ञानिक एरिक फीगल-डिंग ने भी फ्रांस में पाए गए कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर चिंता जाहिर की है. उन्होंने कई ट्वीट किए हैं, जिसमें इस नए वैरिएंट का जिक्र किया गया है. हालाकि उन्होंने ये भी कहा है कि हो सकता है ये नया वैरिएंट जो फ्रांस में पाया गया है ओमिक्रोन से कम खतरनाक हो.
फ्रांस में पाया जाने वाला कोरोना का नया वैरिएंट अभी किसी भी दूसरे देश में नहीं पाया गया है. अभी तक WHO की ओर से भी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Boost Immunity: सर्दी में इम्यूनिटी मजबूत बनाते हैं ये 5 सुपरफूड, Omicron से लड़ने में भी मिलेगी मदद
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )