ज्योतिषशास्त्र में ग्रहों और नक्षत्रों की गणना और उसके नजदीकी से अध्ययन के द्वारा मनुष्य के भविष्य से जुड़े तथ्यों को बताया जाता है। ज्योतिष शब्द का यौगिक अर्थ ग्रह तथा नक्षत्रों से संबंध रखनेवाली विद्या होती है। ज्योतिषशास्त्र की मदद से मनुष्य के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनकी राशी बताती है और प्रेम संबंध उन में से एक है। हर व्यक्ति यह जानने को उत्सुख होता है की उसके लव लाइफ़ में आगे क्या होने वाला है। उनके प्रेमी-प्रेमिका या पति-पत्नी के साथ उनके संबंध कैसे रहेंगे।
लव राशिफल साप्ताहिक , मासिक और दैनिक रूप से प्रकाशित किये जाते हैं। हर दिन ज्योतिषशास्त्र के आधार पर ग्रह-नक्षत्रों की गणना कर के बारहों राशि के जातकों के लव लाइफ के बारे में जानकारी दी जाती है। आम तौर पर लग भग हर मनुष्य यह जानने को उत्सुख रहता है की उनका उनके साथी के साथ संबंध कैसा रहेगा। इस हफ्ते क्या होने की संभावना है और किस चीज़ से बच कर किस प्रकार के परिणाम टाले जा सकते हैं।
साप्ताहिक राशिफल में आपके लव लाइफ से जुड़े पहलुओं के बारे में भविष्यवाणी होती है। साप्ताहिक राशिफल से आप यह जान पाते हैं कि पूरे सप्ताह आपके प्रेम संबंधों में मधुरता होगी या संबंधों में उतार चढ़ाव आ सकते हैं। आपके प्रेम संबंध के नजरिये से यह सप्ताह कैसा होने वाला है इसका पूर्वाभास मिल जाने भर से मन मे बेचैनी के भाव खत्म हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं इस सप्ताह के लव राशिफल में आपके लिए क्या है खास।