साप्ताहिक राशिफल के माध्यम मेष, सिंह, कन्या, तुला, मीन और अन्य राशियों के भविष्य के बारे में जानें। सभी राशियों के अपने गुण होते हैं जो किसी के चरित्र की विशेषता रखते हैं। भारतीय ज्योतिष में वर्तमान ग्रह स्तिथि को गोचर कहते हैं। इस सप्ताह का राशिफल गोचर आधारित होता है यानी की यह देखा जाता है कि आपकी राशि से वर्तमान ग्रह कहाँ स्थित हैं। आपकी राशि को लग्न मानकर उसमें गोचर के ग्रह रखकर जो कुंडली बनती है वह कुंडली फलादेश का मुख्य आधार है। इसके अलावा पंचांग के अवयव जैसे वार, नक्षत्र, योग और करन भी देखे जाते हैं। भविष्यफल लेखन में कुंडली के ग्रहों की स्थिति और दशा आदि का इस्तेमाल नहीं होता। ग्रहों की चाल और राशि से जातक के भविष्यफल के साथ स्वभाव और व्यक्तित्व का अंदाजा लगाया जाता है। इस सप्ताह कुछ राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा, जबकि कुछ जातकों को नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। किस राशि सप्ताह कुछ खास सावधानी बरतनी होगी और किस राशि के लिए सप्ताह बेहद खास होने वाला है। साप्ताहिक राशिफल ग्रह गोचर आधारित होता है। इसके आधार पर जातक के स्वास्थ्य, वैवाहिक जीवन व प्रेम, धन-धान्य और समृद्धि, परिवार एवं व्यवसाय तथा नौकरी से जुड़ी जानकारी होती है। तो पढ़िए इस सप्ताह का राशिफल और जानिए अपने भविष्य से जुड़े पूर्वाभास।
नवरात्रि स्पेशल – 7 दिन, 7 शक्तिपीठ में श्रृंगार पूजा : 7 – 13 अक्टूबर