Tuesday, February 15, 2022
Homeटेक्नोलॉजीसाथ में नहीं है गाड़ी के कागज और लाइसेंस तब भी नहीं...

साथ में नहीं है गाड़ी के कागज और लाइसेंस तब भी नहीं कटेगा चालान, जानिए क्या है तरीका?


नई दिल्ली. अगर आप बाइक या कार चलाते हैं तो अब आपको ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी के कागज जैसे रजिश्ट्रेशन (RC), बीमा (insurance) और पॉलूशन सर्टिफिकेट साथ रखने की जरूरत नहीं है. ट्रैफिक पुलिस के पड़कने पर आप बिना इन सब को चालान कटाने से बच सकते हैं. दरअसल, अब सड़क पर वाहन चालक ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग को डिजी-लॉकर (DigiLocker) प्लेटफॉर्म या एम-परिवहन (mParivahan) मोबाइल ऐप में डिजिटल रूप में रखे दस्तावेजों को दिखा सकते हैं.

केंद्रीय परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आदेश के बाद अब सभी राज्यों में एम-परिवहन एप और डिजी लॉकर में मौजूद दस्तावेजों को मानना होगा. अब इसको कानूनी मान्यता भी प्रदान कर दी गई है. इस आदेश के बाद सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश अखबारों में इसको लेकर विज्ञापन देकर लोगों को जागरूक कर रही है.

क्या होता है DigiLocker
DigiLocker एक तरह का डिजीटल लॉकर है, जिसे पीएम मोदी ने जुलाई 2015 में लॉन्च किया था. डिजीलॉकर को डिजिटल इंडिया अभियान के तहत शुरू किया गया था. डिजीलॉकर खाता खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड का होना अनिवार्य है. डिजीलॉकर में देश के नागरिक अपने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज जैसे पैन कार्ड, वोटर आईडी, पासपोर्ट और अब ड्राइविंग लाइसेंस या और भी कई महत्वपूर्ण सरकारी प्रमाणपत्र स्टोर कर सकते हैं.

पूरी तरह सेफ है DigiLocker
DigiLocker आपके आधार कार्ड और फोन नंबर से लिंक होता है. इसमें आप अपने डॉक्यूमेंट्स की स्कैन्ड कॉपी PDF, JPEG या PNG फॉर्मेट में अपलोड कर के सेव रख सकते हैं. सबसे खास बात ये है कि इन डॉक्यूमेंट्स को आप ई-साइन भी कर सकते हैं. ये बिल्कुल सेल्फ-अटैच्ड फिजिटल डॉक्यूमेंट की तरह वर्क करता है.

ऐसे बनाएं डिजिलॉकर में अपना अकाउंट
• सबसे पहले digitallocker.gov.in वेबसाइट पर जाएं लेकिन सबसे पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आपका फोन नंबर आधार के साथ रजिस्टर्ड है या नहीं. अगर फोन रजिस्टर्ड नहीं होगा तो आप इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.
• इसके बाद Sign Up पर क्लिक करें और अपना नाम, बर्थ डेट, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के साथ य ईमेल आईडी, पासवर्ड डालें. पासवर्ड आपको खुद बनाना होगा.
• इसके बाद 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. जैसे ही आप आधार नंबर एंटर करेंगे आपको 2 विकल्प मिलेंगे. OTP और फिंगरप्रिंट. आप इनमें से किसी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
• जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी हो जाएगी, वैसे ही आपको यूजरनेम और पासवर्ड क्रिएट करने के लिए कहा जाएगा, जिसकी मदद से आप डिजिलॉकर को लॉग-इन कर सकेंगे.

Tags: Auto News, Car Bike News, Driving license, Vehicle Document



Source link

  • Tags
  • auto apps
  • Auto news
  • delhi
  • Delhi Government
  • Digilocker
  • DL
  • driving license
  • how to store m parivahan aap
  • Ministry of Road Transport and Highways
  • RC
  • road and transport ministry
  • RTO
  • Transport Department
  • आरटीओ
  • ऐसे बनाएं ड्राइविंग लाइसेंस
  • ऑटो न्यूज
  • केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
  • ट्रैफिक पुलिस
  • डिजि लॉकर में कैसे रखें दस्तावेज
  • डिजिलॉकर
  • डिजी लॉकर
  • डिजीलॉकर भी होगा देश में मान्य
  • डीएल बनाना हुआ आसान
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • दिल्ली-एनसीआर
  • परिवहन विभाग दिल्ली
  • फेसलेस सेवाएं दिल्ली में
Previous articleइस तरह की Skin Problems को न समझें सर्दी के साइड इफेक्ट्स, ओमिक्रोन से हो सकते हैं संक्रमित
Next articleBSNL का धांसू प्लान! एक बार रिचार्ज करके 2 महीने मिलेगी फ्री कॉलिंग, पाएं 100GB डेटा
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular